The Night Manager Season 2 Release Date: द नाइट मैनेजर सीजन 2 रिलीज डेट पता चल गई
The Night Manager 2 Release Date: आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की द नाईट मैनेजर का दूसरा पार्ट कब रिलीज होगा;
द नाईट मैनेजर पार्ट 2 कब आएगा: Disney+Hotstar में स्ट्रीम हो रही 4 एपिसोड की मिनी वेब सीरीज The Night Manager का भयंकर बज बना हुआ है. अनिल कपूर को एक माफिया के अवतार में देखकर फैंस बावले हो गए हैं. वहीं आदित्य रॉय कपूर की एक्टिंग ने फैंस को दीवाना बना दिया है. लेकिन द नाईट मैनेजर की सबसे बड़ी खासियत इसकी कहानी है. जो थ्रिल और सस्पेंस से भरी हुई है.
फैंस द नाइट मैनेजर सीजन 2 रिलीज डेट (The Night Manager Season 2 Release Date) का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
द नाइट मैनेजर
बॉलीवुड में बनी द नाइट मैनेजर असल में एक ब्रिटिश ड्रामा सीरीज की हिंदी रीमेक है. The Night Manager John Le Carre की नॉवल पर बेस्ड है. 2016 में रिलीज हुई सीरीज का नाम भी The Night Manager ही था. यहां इस सीरीज का निर्देशन Priyanka Ghose और Sandeep Modi ने किया है
द नाईट मैनेजर सीजन 2
The Night Manager Season 2: अबतक आप ने पिछले 4 एपिसोड में देखा है वो कुछ भी नहीं है. कह लीजिये की मेकर्स ने सिर्फ केरेक्टर्स को इंट्रोड्यूस करने के लिए 4 एपिसोड रिलीज किए थे. असली कहानी और एक्शन तो अब शुरू होने वाला है. द नाईट मैनेजर 2 का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमे खूब मारधाड़ खून खराबा देखने को मिल रहा है. अबतक जासूस का रोल कर रहे आदित्य रॉय कपूर खुद माफिया के गैंगस्टर बन जाएंगे।
द नाइट मैनेजर 2 रिलीज डेट
The Night Manager 2 Release Date: द नाइट मैनेजर सीजन 2 की रिलीज के लिए आपको ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मेकर्स ने सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. सीरीज का सीक्वल 30 जून 2023 को Disney+Hotstar में रिलीज होने वला है.