Liger Movie Review In Hindi: कैसी है देवरकोंडा की 'Liger', लाइगर रिव्यू पढ़ने से आपके टिकट के पैसे बच जाएंगे

लाइगर फिल्म रिव्यू: लाइगर में एक्शन को छोड़ दें तो पूरी फिल्म की कहानी वैसी ही है जैसी करण जौहर की हर फिल्म जैसी होती है;

Update: 2022-08-25 07:46 GMT

Liger Movie Review In Hindi: विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म लाइगर (Liger Movie) शक्रवार को रिलीज हो गई. जैसा फिल्म का सब टाइटल है 'क्रॉस ब्रीड' वैसे ही रिव्यू फिल्म को मिल रहे हैं. कहने का मतलब है कुछ लोगों को फिल्म ठीक ठाक लग रही है तो कुछ को बिलकुल ठीक नहीं लग रही है. यहां तक की फिल्म क्रिटिक लाइगर को डिज़ास्टर घोषित कर चुके हैं. 

कैसी है लाइगर फिल्म 

How's Liger Movie: पब्लिक ने जो रिव्यू दिया है उसके अनुसार लाइगर फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले वैसा ही है जैसा सस्ती बॉलीवुड और साऊथ फिल्मों का होता है. इस फिल्म में सिर्फ एक चीज़ महंगी है जो है इसका बजट. Liger को लेकर विजय देवरकोंडा काफी कॉंफिडेंट थे वहीं इस मूवी को लेकर काफी हाइप भी बना हुआ था. लेकिन जब दर्शकों ने फर्स्ट दे फर्स्ट शो देखा तो सुबह-सुबह ही उनका दिन बर्बाद हो गया. फिल्म को लेकर यह प्रिडिक्शन किया जा रहा था कि लाइगर ब्लॉक बस्टर होगी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि लागत वसूलने में भी मेकर्स के पसीने छूट जाएंगे। 

लाइगर के मेकर्स ने माइक टाइसन (Mike Tyson) को दो-चार मिनट के सीन में दिखाकर दर्शकों से सीटियां बजवा दीं लेकिन इस फिल्म को माइक टाइसन भी बचा नहीं पाए 

Liger IMDB Rating: 4.1/10 लाइगर IMDB रेटिंग के मामले में पिट गई है. जिसे 10 में सिर्फ 4.1 रेटिंग मिली है.

Liger Director: Puri Jagannadh 

Liger Budget: 100-120 करोड़ 

Liger First Day Collection: N/A 

लोगों ने लाइगर को बताया बकवास और बोरिंग 

Liger Film Review In Hindi: यूजर्स ने लाइगर को वाहियात और बकवास फिल्म करार दिया है। क्योंकि फिल्म में सिर्फ एक्शन है जो ठीक ठाक है लेकिन लाइगर की कहानी और स्क्रीनप्ले में दम नहीं है. यह वैसी ही फिल्म है जैसे करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी हर बॉलीवुड फिल्म होती है. पब्लिक ने लाइगर को एवरेज से भी नीचे वाली कैटेगरी की फिल्म बताई है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जिन्हे लाइगर ने एंटरटेन किया है. लाइगर के सेकेण्ड हाफ को लोग इंट्रेस्टिंग बता रहे हैं. 

लाइगर की कहानी क्या है 

Liger Movie Story: फिल्म में देवरकोंडा एक बॉक्सर होते हैं, लेकिन बचपन में वो एक स्ट्रीट फाइटर थे. बाद में स्ट्रगल करते हुए वह प्रोफेशनल बॉक्सर बन जाते हैं. इधर अनन्या पांडे विजय की प्रेमिका होती हैं जो खुद को कभी बोल्ड तो कभी सीधी-साधी संस्कारी लड़की के रूप में दिखाती हैं. गुंडे अनन्या पांडे के पीछे पड़ जाते हैं और लाइगर गुंडों से लड़ता है. और फाइट होती है. इस बीच ढेर सारे गाने और रोमांटिक सीन होते हैं. फिल्म के बीच में जबरन गाने और इंटिमेट सीन घुसेड़ देने की यही आदत बॉलीवुड को निपोरे दे रही है. 

लाइगर देखने लायक है या नहीं 

Is Liger Movie Worth Watching: फिल्म को लेकर मिक्स रिव्यू मिले हैं.  लेकिन किसी ने भी लाइगर को आउटस्टैंडिंग नहीं बताया, ज़्यादातर मिले रिव्यू नेगिटिव ही हैं. लाइगर फिल्म को लेकर #BoycottLiger ट्रेंड भी चला था लेकिन यहां फिल्म में बॉयकॉट करने जैसा कोई मटेरियल नहीं है. हां लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा के बयानों ने उनका एरोगेंस जरूर पता चलता है. उन्होंने कहा है 'शाहरुख़ खान बॉलीवुड के आखिरी स्टार नहीं है क्योंकि अब मैं बॉलीवुड में आ गया हूं' 

लाइगर फिल्म रिव्यू 


Liger Movie Review: 




Tags:    

Similar News