Lahore 1947 Film Release Date: गदर 2 के बाद सनी देओल राजकुमार संतोषी की लाहौर 1947 में काम करेंगे

Lahore 1947 Film Release Date: लाहौर 1947 के निर्देशक राज कुमार संतोषी का दावा है कि उनकी यह फिल्म धातक, घायल और दामिनी से भी बड़ी होगी;

Update: 2023-01-21 07:40 GMT

Rajkumar Santoshi's Lahore 1947: ग़दर 2 के बाद सनी देओल (Sunny Deol) राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) फिल्म पर जुट जाएंगे। राजकुमार संतोषी वही निर्देशक हैं जिन्होंने सनी देओल के साथ घातक, घायल जैसी फ़िल्में दी हैं. Rajkumar Santoshi की लेटस्ट फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. 

राजकुमार संतोषी का कहना है कि उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' घायल, घातक, दामिनी और द लेजेंड और भगत सिंह से ज़्यादा बड़ी फिल्म होगी। और इस फिल्म में लीड रोल Sunny Deol करेंगे। 

लाहौर 1974 फिल्म की कहानी 

Story Of Lahore 1947 Movie: जैसा की नाम से ही समझ में आता है 'लाहौर 1947' यह फिल्म देश की स्वतंत्रता के बाद पाकिस्तान में हुए भयावह कत्लेआम की कहानी है. कैसे पाकिस्तानियों ने बटवारे के बाद हिन्दुओं और सिक्खों सहित सभी गैर मुसलमानों को मार डाला यह इस फिल्म में दिखाई देगा। 

मार्च से शुरू होगी शूटिंग 

राजकुमार संतोषी अभी लाहौर 1947 में प्री प्रोडक्शन का काम शुरू कर चुके हैं. उनकी हालिया फिल्म शाहरुख़ खान की पठान से फाइट करने वाली है. पठान 25 जनवरी को तो गांधी गोडसे एक युद्ध 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में गांधी और गोडसे के विचारों के युद्ध को दिखाया जाएगा। 

राज कुमार वही निर्देशक हैं जिन्होंने इससे पहले सनी देओल के साथ घातक और घायल जैसी कई शानदार फ़िल्में दी थीं. एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी 26 साल बाद एक दूसरे के साथ लाहौर 1947 में काम करने वाली है. 

लाहौर 1947 रिलीज डेट 

फिल्म की शूटिंग 1 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद करीब 3-4 महीने इसे बनने में लग सकते हैं. ऐसी उम्मीद है कि अगले साल 15 अगस्त के मौके पर यह फिल्म रिलीज हो 

Similar News