KGF Chapter 3 Villain: KGF 3 में रॉकी भाई का सामना किस विलन से होगा इसका पता चल गया है

KGF Chapter 3 Villain Actor Name:;

Update: 2022-05-08 11:14 GMT

KGF 3 का विलन कौन होगा: कन्नड़ डायरेक्टर प्रशांत नील और एक्टर यश की फिल्म KGF Chapter 2 अभी तक सिनेमाहॉल्स से उतरी नहीं है, लोग इस फिल्म को लेकर पगला गए हैं और यही वजह है कि हर दिन KGF 2 की कमाई जारी है, जैसे KGF Chapter 1 के बाद से ही लोग KGF 2 का इंतज़ार करने लगे थे वैसे अब KGF Chapter 2 देखने के बाद KGF Chapter 3 का इंतज़ार शुरू हो गया है.

KGF Chapter 3 में हीरो तो अपने रॉकी भाई ही होंगे लेकिन KGF का सबसे बड़ा विलन अधीरा तो मर गया है. सवाल ये है कि केजीएफ पार्ट 3 में विलन कौन होगा? रोकी भाई का किस खूंखार खलनायक से सामना होगा।

केजीएफ 3 का विलन कौन होगा 

Who Will Be Villain In KGF Chapter 3: चैप्टर 2 में संजय दत्त ने अधीरा का रोल करके बवाल काट दिया था, और पहले पार्ट में भी गरुडा का कैरेक्टर बहुत सॉलिड था, ऐसे में KGF 3 का विलन ऐसा होना चाहिए जो पिछले चैप्टर के खलनायकों से भी ज़्यादा ताकतवर और खतरनाक हो. ऐसे में KGF पार्ट 3 के विलेन के लिए  राणा दग्गुबाती  का  नाम सामने आ रहा है.


Rana Daggubati ने बाहुबली पार्ट 1 और 2 में बाहुबली के भाई भल्लालदेव का रोल निभाया था. तभी से उनका करियर भी आसमान की उचाईयों को तक पहुंचने लगा है. राणा दग्गुबाती इस लिए KGF 3 में मेन विलेन हो सकते हैं क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस ओर इशारा किया है. 

क्या KGF 3 में Rana Daggubati विलेन होगें 

फैंस का कहना है कि Rana Daggubati अब KGF 3 में रॉकी भाई से मेन विलेन के तौरपर लड़ते नज़र आएगें, दरअसल राणा ने KGF 2 की सक्सेज को लेकर प्रशांत नील की तारीफ में एक ट्वीट किया था, जिसके जवाब में डायरेक्टर ने शुक्रिया बोलते हुए कहा जल्द मुलाकात होगी। अब ऐसे में लोगों को लगने लगा कि राणा ही केजीएफ के अगले पार्ट में खलनायक का रोल प्ले करेंगे। वैसे KGF के मेकर्स ने चैप्टर 3 के विलेन को लेकर अबतक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. 

KGF Chapter 3 Release Date: 

अभी तो फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है तो रिलीज डेट कोई नहीं बता सकता, पहला पार्ट 2018 में आया और दूसरा चैप्टर 2022 में रिलीज हुआ, हालांकि चैप्टर 2 2020 में रिलीज होना था लेकिन पेंडेमिक ने ऐसा होने नहीं दिया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि KGF 3 दो साल बाद यानी साल 2024 में रिलीज हो सकती है. 

KGF Chapter 2 Total Collation Till Now: 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली KGF 2 इंडियन सिनेमा की चौथी फिल्म है. 23 दिनों में KGF 2 ने 1104.73 करोड़ का बिज़नेस किया है और 400 करोड़ सिर्फ हिंदी में कमा लिए हैं. 

KGF Chapter 2 OTT Release Date: ऐसा बताया गया है कि 27 मई से KGF 2 Amazon  Prime Videos में रिलीज होगी 

Tags:    

Similar News