Karan Mehra and Nisha Rawal Case: निशा रावल और करण मेहरा केस में गवाह बनी Kashmera Shah, एक्ट्रेस Nisha Rawal की खोली पोल
Nisha Rawal Karan Mehra: एक्ट्रेस Kashmera Shah बनी निशा रावल और करण मेहरा केस में गवाह।
Nisha Rawal Karan Mehra, Nisha Rawal-Karan Mehra Controversy, Karan Mehra and Nisha Rawal Case, Kashmera Shah On Nisha-Karan Crisis: एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने निशा रावल और करण मेहरा के विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. बताते चले एक्ट्रेस Kashmera Shah ने कहा- कि मुझे बहुत समय से लग रहा था कुछ तो गड़बड़ है. बता दे की करण मेहरा (Karan Mehra) और उनकी एक्स वाइफ निशा रावल (Ex Wife Nisha Rawal) के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे है. इस बीच एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं.
बता दे की पिछले कई महीनो से दोनों की लड़ाई चल रही है. और दोनों एक-दूसरे के ऊपर कई गंदे-गन्दे आरोप लगा रहे है. इनकी लड़ाई अब जगजाहिर हो चुकी है. एक्ट्रेस निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाया था, जिसकी वजह करण को एक दिन के लिए लॉक अप में बंद भी होना पड़ा था. वही करण ने भी पूर्व पत्नी निशा पर रोहित साठिया (Rohit Sathia) के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का आरोप लगाया था. इस विवाद के बीच अब उनकी दोस्त कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
कश्मीरा ने किया चौका देने वाला खुलासा
कश्मीरा शाह ने बताया कि उन्हें निशा का कॉल आया था कि चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। इसके कुछ वक्त बाद रात 12 बजे उन्हें रोहित वर्मा का कॉल आया। रोहित ने कश्मीरा को बताया कि करण ने निशा के साथ मारपीट की है। कश्मीरा ने बताया कि करण ऐसे शख्स हैं जो मच्छर तक नहीं मारते, ऐसे में उनका निशा के साथ मारपीट करना मुमकिन नहीं है।
कश्मीरा शाह ने बताया कि, करण कभी भी वायलेंट नहीं हो सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, करण ने उनका साथ देने के लिए कहा और एक्ट्रेस ने उनका साथ देने के लिए तैयार हो गईं. निशा रावल को लेकर कश्मीरा ने यहां तक कह दिया कि, अगर वह एक्टर नहीं होती तो वह भी निशा रावल की वकालत करती, क्योंकि लॉक अप शो (Lock Upp) में उन्होंने काफी अच्छे से अपनी कहानी बताई थी.
कश्मीरा ने करण की बात मानते हुए हां कह दिया। जिसके बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर उनका आभार जताया है। उन्होंने लिखा है, 'मेरे पास शब्द नहीं कि मैं तुम्हारा कैसे शुक्रियादा करूं। तुम मेरे और परिवार के साथ खड़ी हो रही हो। मैं इसके लिए हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा।'