Kalki 2898 AD Glimpse Review: Project K का असली टाइटल है कल्कि 2898 एड़ी, प्रभास विष्णु के 10वें अवतार कल्कि का रोल कर रहे
Kalki 2898 AD Glimpse Review: Project K का मतलब Project Kalki है.;
Kalki 2898 AD Glimpse Review: प्रभास स्टारर और नाग अश्विन डायरेक्शनल फिल्म Project K का असली टाइटल रिवील हो गया है. Project K यानी Project Kalki और इस फिल्म का नाम है Kalki 2898 AD. Kalki 2898 AD में प्रभास भगवान विष्णु के 10वें अवतार (10th Avatar of Lord Vishnu) 'कल्कि' (Kalki) का रोल कर रहे हैं. Project K Glimpse यानी Kalki 2898 AD Glimpse रिलीज कर दिया गया है. और दावे के साथ कहा जा सकता है Kalki 2898 AD सबसे बड़ी Sci-Fi Mythological Indian Film साबित होगी.
सनातनी ग्रंथों जैसे विष्णु पुराण और भविष्य पुराण में भगवान विष्णु के 10 अवतारों का वर्णन है. कहा जाता है कि कलयुग में दुष्टों का सर्वनाश करने के लिए भगवान विष्णु कल्कि अवतार (Lord Vishnu Kalki Avatar) लेंगे। प्रभास उसी 10वें अवतार 'कल्कि' का रोल कर रहे हैं.
Kalki 2898 AD Teaser Hindi
Kalki 2898 AD Story
Kalki 2898 AD फिल्म आज से 875 साल आगे की कहानी है. इंसान आधुनिक तो हो गया है, दूसरे ग्रहों में यात्रा करने लगा है. लेकिन यही विकास मनुष्यों के लिए विनाश का कारण बन गया है. लोगों की ईश्वर से आस्था खत्म हो गई है, जो आस्तिक थे उन्हें खत्म किया जा रहा है. अँधेरे का राज हो गया है, बुराई मानवता पर हावी हो चुकी है, अब सिर्फ एक ही शख्स की हुकूमत चलती है जो खुद को भगवान कहता है लेकिन असल में वो ही सबसे बड़ा दानव है.
जब-जब धरती में बुराई का पलड़ा भारी होता है तब-तब अपने भक्तों को बचाने के लिए विष्णु अवतार लेते हैं. इस फिल्म के हिसाब से कल्कि अवतार का जन्म 2898 AD में होगा और वही दुनिया को बर्बाद करने में तुले राक्षस को खत्म करेगा
Kalki 2898 AD Glimpse Review
ये फिल्म बाजा फाड़ने वाली है, ये कहीं से भी रीजनल फिल्म नहीं लगती, Kalki 2898 AD पैन वर्ल्ड फिल्म लेवल की बनाई गई है. इसके VFX में अबतक तो कोई कमी नज़र नहीं आई, और Kalki 2898 AD BGM बमफाड़ है. फिल्म में विलन का रोल Kamal Hassan कर रहे हैं. और दीपिका एक वारियर का रोल कर रही है जो विलन की कैद में है.
- Kalki 2898 AD Director: Nag Ashwin
- Kalki 2898 AD Cast: Prabhas, Amitabh Bachchan, Kamal Hassan, Deepika Padukone, Disha Patani के साथ Pawan Kalyan और Anushka Shetty हैं
- Kalki 2898 AD Budget: 500 करोड़
- Kalki 2898 AD Teaser Release Date: N/A
- Kalki 2898 AD Trailer Release Date: N/A
- Kalki 2898 AD Release Date: 12 जनवरी 2024