9 साल छोटे एक्टर रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय के इंटीमेट सीन देख नाराज हो गई थी जया बच्चन, गुस्से में कहा- फिल्म छोड़ और घर आ, इसके बाद घर में मचा हंगामा

9 साल छोटे एक्टर रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय के इंटीमेट सीन देख नाराज हो गई थी जया बच्चन, गुस्से में कहा- फिल्म छोड़ और घर आ, इसके बाद घर में मचा हंगामा! Jaya Bachchan was annoyed after seeing Aishwarya Rai's intimate scene with 9-year-old actor Ranbir Kapoor, angrily said - leave the film and come home, after this there was a ruckus in the house;

facebook
Update: 2022-07-10 05:34 GMT
9 साल छोटे एक्टर रणबीर कपूर के साथ ऐश्वर्या राय के इंटीमेट सीन देख नाराज हो गई थी जया बच्चन, गुस्से में कहा- फिल्म छोड़ और घर आ, इसके बाद घर में मचा हंगामा
  • whatsapp icon

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के महानायक के नाम से मशहूर है. वही उनकी बहु ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी बॉलीवुड की मशहूर की एक्ट्रेस है. बता दे की एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय ने अपने से 9 साल छोटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में बहुत सारे इंटीमेट सीन दिया था. जिसके बाद बताया जाता है की इंटीमेट सीन को देखकरजया बच्चन (Jaya Bachchan) बहुत नाराज हो गई थी. ऐश्वर्या ने रणबीर के सतह लिपलॉक से इंटीमेट सीन दिए हैं. 

ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थीं. अपनी खूबसूरती और एंक्टिंग के बल पर उन्होंने अपना नाम कमाया है, लेकिन कुछ फिल्मों में उनके इंटीमेट सीन लोग आज भी नहीं भूल पाते। 


साल 2016 में करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी ऐश्वर्या खुद से 9 साल छोटे रणबीर कपूर संग बोल्ड सीन दिए थे.  'एशियानेटन्यूज 'के अनुसार रणबीर संग इंटीमेट सीन देखने के बाद जया बहुत नाराज हुई थीं. अमिताभ और जया अपने घर पर ही रखे गए स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हुए थे। फिल्म के 'किसिंग सीन'पर सबसे ज्यादा नाराजगी थी. बताया ये भी जाता है की शूटिंग के बीच में ही जया ने ऐश्वर्या को कॉल किया था और कहा था की तुरंत घर आओ. इसके बाद कई घंटो तक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने ऐश्वर्या को सुनाया था. 

Tags:    

Similar News