Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में भी गदर मचा डाला, एडवांस बुकिंग के पहले दिन बिक गए 2.7 लाख टिकट

Jawan Advance Booking: गुरुवार 31 अगस्त को जवान का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब 1 सितंबर को फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग भी देश में शुरू हो गई है. फिल्म का क्रेज ऐसा है कि एडवांस बुकिंग के पहले दिन जवान के 2.7 लाख से अधिक टिकट बिक गए.;

Update: 2023-09-02 03:11 GMT

Jawan Advance Booking

Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके ठीक पहले गुरुवार 31 अगस्त को जवान का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज किया गया, जो सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. शुक्रवार, 1 सितंबर को फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग भी देश में कुछ स्थानों पर शुरू हो गई है. पहले दिन फिल्म की 2.7 लाख से अधिक एडवांस टिकट बिक चुकी है. यानी करीबन 9 करोड़ की कमाई सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग से हो गई.  

एटली के निर्देशन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण स्टारर जवान को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एक हफ्ते बचे हैं. लेकिन इस फिल्म का जिस तरह से बज बना हुआ है उसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़ा कमाल करने वाली है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का भी यही मानना है. 

कुछ घंटों में बिक गए 2 लाख से अधिक टिकट

फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग भी गदर मचा रही है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज दो घंटे में ही 50 हजार से अधिक टिकट बुक हो गए थें. जबकि रात 12 बजे तक 2.7 लाख से अधिक के टिकट बिक गए. तरन आदर्श के अनुसार, सिर्फ नेशनल चैंस जैसे पीवीआर + इनॉक्स के 115200 टिकट और सिनेपोलिस के 23100 एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं.

Jawan 1st Day Advance Booking Gross (SACNILK)

LanguageFormatGrossTickets SoldATP
Hindi2D₹ 8,10,72,158255153293
HindiIMAX₹ 79,81,59911261707
Tamil2D₹ 5,49,5863754155
Telugu2D₹ 1,86,3081008157
All India- 8,97,89,651271176-

पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी जवान

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है की शाहरुख खान की यह फिल्म उन्ही की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी. रही बात पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म 125 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करेगी. जवान हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में रिलीज हो रही है. 

जवान की एडवांस बुकिंग शुरू

जवान फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके ठीक एक हफ्ते पहले यानी एक सितंबर को फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. कई जगहों पर तेजी से टिकट बिक रहें हैं. खासकर की नार्थ बेल्ट में. ट्रेलर सामने आने के बाद तो मानों एसआरके के फैन रुकने वाले नहीं हैं. एक तरफ जहां फिल्म की एडवांस बुकिंग यूएस में तेजी से हो रही है, वहीं अब देश में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है. माना जा रहा है कि एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में भी जवान शाहरुख खान की आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी. जवान के क्रेज के चलते कई सिनेमाघरों में फिल्म के शो सुबह 6 बजे से शुरू हो रहें है. 

Full View

Tags:    

Similar News