Jai Bhim Part 2: एक्टर सूर्या से शुरू की जय भीम 2 की तैयारी!

Jai Bhim 2: एक्टर सूर्या (Suriya) ने जय भीम 2 को लेकर फैंस को बड़ा सरप्राइज़ दिया है;

Update: 2022-11-30 08:50 GMT

जय भीम 2: पिछले साल रिलीज हुई साऊथ इंडियन फिल्म Jai Bhim को लोगों से बहुत प्यार मिला और साऊथ सुपर स्टार सूर्या (Suriya) को नई पहचान मिली। इस फिल्म का प्रोडक्शन सूर्या ने और निर्देशन गणनावेल ने किया था. क्योंकि फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधरित थी और छुआछूत जैसी कुप्रथा के खिलाफ थी इसी लिए फिल्म को बड़े विरोध का सामना करना पड़ा था. मगर फिल्म को अच्छा सपोर्ट भी मिला।अब ऐसी ख़बरें सामने आई हैं कि सूर्या जय भीम पार्ट 2 पर काम करना शुरू कर चुके हैं. Jai Bhim 2 की अनाउसमेंट से फैंस काफी खुश हो गए हैं. 

जय भीम 2 होगी 

When Will Jai Bhim 2 Release: दरअसल गोवा फिल्म फेस्टिवल में जय भीम के निर्देशक Gnanavel पहुंचे थे. जहां लोगों से उन्होंने बात की और अपनी फिल्म का एक्सपीरिएंस शेयर किया। डायरेक्टर ने कहा- मैं सूर्या का शुक्रिया करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी फिल्म को प्रोड्यूस करके और उसमे एक्टिंग करके इसे बेस्ट फिल्म बना दिया है. 

एक फैन ने फिल्म निर्देशक से पूछा- क्या सिंघम की तरह जय भीम का भी सीक्वल रिलीज होगा? 

इसके जवाब में उन्होने कहा- फिल्म में वकील का किरदार निभाने वाले ने इस तरह के कई केस हैंडल किए थे. जय भीम में सिर्फ एक केस की कहानी है. और ऐसी कई केस के बारे में आगे फिल्म बनती रहेगी। जय भीम 2 बिलकुल बनेगी और इसमें सूर्या ही होंगे। 

फ़िलहाल सूर्या बड़ी बजट की फिल्म कर रहे हैं जिसका निर्देशक Siruthai Siva कर रहे हैं. जब वह अपने बिजी शेडूएल  से फ्री हो जाएंगे तब जय भीम के सीक्वल पर काम शुरू हो जाएगा। 

जय भीम 2 रिलीज डेट 

Jai Bhim 2 Release Date: फिल्म की सिर्फ अनाउसमेंट हुई है. वो भी ऑफिशली नहीं हुई है. 

Tags:    

Similar News