Irrfan Khan Death: एक्टर इरफ़ान खान ने मरने से पहले कहा था कुछ ऐसा कि सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इरफ़ान खान (Irrfan Khan Death) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर थे. जीवन के बचे कुछ पल में उन्होंने चौका देने वाली बात कही थी.;

Update: 2022-03-30 09:42 GMT

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan Death) की मौत को 2 साल बीतने जा रहे है. इरफ़ान खान के जाने के बाद भी आज उन्हें बराबर याद किया जा रहा है. उनके डायलॉग लोगों के दिलों में उतर जाया करते थे. कम समय में इरफान ने कई तरह के अवॉर्ड जीते थे. 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. इरफान के जाने के बाद उनके बेटे ने उनके अंतिम पलों के बारे में बताया जो वाकई में चौका देने वाला था. 

इरफान की मौत के 2 साल बीतने को है ऐसे में आज भी इरफ़ान के बेटे बाबिल और उनकी पत्नी सुतापा उनकी मौत के दर्द को भुला नहीं पा रही है. सुतापा ने कहा की उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते है और उनकी याद में घर तक आ जाते है. लेकिन मै किसी से नहीं मिल पाती ऐसे में अपनी सारे इच्छाएं मैं पन्नो में लिख देती हूँ. 


बाबिल ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा की अपने पिता को खो देना जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द होता है. पिताजी के चले जाने के बाद मैंने एक सुरक्षा घेरा खो दिया. बाबिल ने बताया की 'उनकी मौत से दो तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था. वो होश खोते जा रहे थे और अंतिम पलो में उन्होंने मेरी ओर देखा,मुस्कुराए और कहा- मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए'. इरफान का यूं चले जाना हर किसी के लिए सदमे जैसा था.जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाले इरफान ने मौत को भी हंसते हंसते गले लगा लिया.  

Tags:    

Similar News