'जो वादा करती हूं वो पूरा करती हूं.. पूनम पांडे ने उतार दिए कपड़े.. कैमरे के सामने ही सबको कर दिया शर्मिंदा
बॉलीवुड की एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने अपना टी-शर्ट उठा लिया।;
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पूनम पांडे अक्सर कुछ-न-कुछ ऐसी हरकत करती है। जिससे वे सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उन्होने अपना टी-शर्ट ही उठा लिया। अब उनके टी-शर्ट उठाए जाने का मामला बेहद चर्चा में आ गया है।
लॉक अप में उठाया टी-शर्ट
खबरों के तहत एक्ट्रेस कंगना रौनत के लॉक अप शो के दौरान जब कंगना ने कहा कि उसे सबसे ज्यादा वोट मिल रहे है, तो इस शो में शमिल रही एक्ट्रेस पूनम पांडे ने ऐलान किया कि उन्हे अगर वोट दिए जाएगे तो वह अपना टी-शर्ट उपर कर देगी। पूनम पांडे के इस ऐलान के बाद मानों वोट की बौझार लग गई हो। देखत-ही-देखते वे सबसे ज्यादा वोट हासिल कर ली।
वादा किया पूरा
पूनम पांडे ने अपना वादा भी पूरा किया और उन्होने अपना टी-शर्ट उपर उठा दिया। ज्ञात हो कि वे इस तरह की हरकत को लेकर चर्चा में रही है। वे शो के दौरान सचिन शर्मा को किस करके सभी को चकित कर दिया था। दरअसल शो के दौरान सचिन शर्मा ने पूनम की तरीफ किए और इसी बीच किस को लेकर बात किए तो पूनम पांडे ने उनके गाल पर किस कर दिया। जिस पर सचिन के कहा था कि वे अपने गाल को साफ नही करेगे और इस पल को सजो कर रखेगे। तो वही अब पूनम पांडे अपनी टी-शर्ट हटाए जाने को लेकर चर्चा में है।