Hrithik Roshan's Upcoming Movies 2022 : ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवीज, हर फिल्म है मेगाबजट
Hrithik Roshan's Upcoming Movies 2022: Hrithik Roshan कई दिनों से सिल्वर स्क्रीन में दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन अब उनकी 4 फ़िल्में रिलीज होने वाली हैं
Hrithik Roshan's Upcoming Movies 2022: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड मतलब ऋतिक रोशन काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. ऋतिक के फैंस उनकी वापसी का सालों से इंतज़ार कर रहे हैं. आपको बता दें कि जल्द ही ऋतिक रोशन एक या दो नहीं 4 फ़िल्में रिलीज करने वाले हैं और उनकी हर फिल्म मेगाबजट मूवी है.
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फ़िल्में
Hrithik Roshan Upcoming Movies: साल 2000 से ग्रीक गॉड ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कहो ना प्यार है से किया था, जो सुपरहिट फिल्म थी, इसके बाद फिजा, जोधा अखबर, सुपर 30, कृष, कोई मिल गया, धूम 2, जिंदगी न मिलेगी दोबारा और वॉर जैसी सुपर डुपर हिट फ़िल्में देकर उन्होंने अपने फैंस का दिल जीता। अब जो ऋतिक की 4 फ़िल्में आने वाली हैं वो भी पहले से हिट साबित हो चुकी हैं. आइए देखते हैं ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवीज लिस्ट 2022
Hrithik Roshan upcoming movies list 2022:
# विक्रम वेधा रिलीज डेट
Vikram Vedha Release Date: तमिल फिल्म की रीमेक "विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में है. तमिल फिल्म में यही रोल आर माधवन और विजय सेतुपति ने किया था. ओरिजिनल फिल्म का बजट 11 करोड़ था और कमाई 60 करोड़ की हुई थी, लेकिन ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा का बजट 175 करोड़ रुपए है. विक्रम वेधा की रिलीज डेट 30 सितम्बर 2022 है.
ऋतिक रोशन की फाइटर रिलीज डेट
Hrithik Roshan's Fighter Release Date: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को सिद्धार्थ आनंद निर्देशित कर रहे हैं. इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है. फाइटर में अनिल कपूर की भी बड़ी भूमिका है. ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 28 सितम्बर 2023 के दिन रिलीज होगी
वॉर 2 रिलीज डेट
War 2 Release Date: 2019 में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की आई फिल्म वॉर हिंदी फिल्मों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. जिसमे सिर्फ हिंदी में 450 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दोनों एक्टर्स की यह सबसे बड़ी फिल्म थी. अब दोनों एक्टर्स इस फिल्म के सीक्वल मतलब 'वॉर 2' में काम कर रहे हैं जिसका बजट 200 करोड़ रुपए है. वॉर 2 की रिलीज डेट फ़िलहाल अनाउंस नहीं हुई है.
कृष 4 रिलीज डेट
Krish 4 Release Date: कृष 4 ऐसी फिल्म का जिसका बच्चा-बच्चा इंतज़ार कर रहा है. 2003 में पहला पार्ट 'कोई मिल गया' आया था उसके बाद कृष और कृष 3 रिलीज हुई थी. लम्बे वक़्त से ऋतिक अपने पिता राकेश रोशन को कृष 4 के लिए समय नहीं दे पाए हैं. लेकिन वॉर 2 और फाइटर की शूटिंग के बाद ऋतिक अब कृष 4 प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं. कृष 4 का बजट 250 करोड़ रुपए हो सकता है.