20 साल बाद Hrithik Roshan की Koi Mil Gaya Re-Release हो रही! क्यों हो रही?
ऋतिक रोशन की कोई मिल गया दोबारा रिलीज हो रही है, मेकर्स ऐसा करने की सोच भी कैसे सकते हैं?;
Koi Mil Gaya re-release: ऋतिक रोशन की 20 साल पुरानी फिल्म 'कोई मिल गया' आपने देखी होगी, शायद कई बार देखी होगी। अब आप इसे थिएटर में भी देख सकते हैं क्योंकी Koi Mil Gaya दोबारा रिलीज हो रही है. 90s के बच्चे तो कोई मिल गया के बड़े वाले फैन है हैं लेकिन नई जनरेशन के बच्चे तो Krrish को बस जानते हैं उन्हें Origin Of Krrish के बारे में कुछ मालूम नहीं है.
इसी लिए नई जनरेशन के लोगों को भी Krrish फिल्म की शुरुआत के बारे में इल्म हो जाए इसी लिए मेकर्स कोई मिल गया को फिर से रिलीज करने वाले हैं.
कोई मिल गया दोबारा क्यों रिलीज हो रही
असल में 8 अगस्त को कोई मिल गया फिल्म अपने 20 साल पूरे करने वाली है. इसी ख़ुशी में राकेश रोशन ने इस फिल्म को दोबारा थिएटर्स में रिलीज करने की सोची है. लेकिन ये पूरे इंडिया में रिलीज नहीं होगी सिर्फ चुनिंदा 30 शहरों में ही कोई मिल गया को रिलीज किया जाएगा। वो बात अलग है कि इस फिल्म की री-रिलीज को देखने पब्लिक जाएगी या नहीं
इस मामले में फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा-
“हम 'कोई मिल गया' को बच्चों की फिल्म की तरह बनाना चाहते थे. जिसे बच्चे और उनकी फैमिली दोनों एंजॉय कर सकें. एलियन के साथ साइंस फिक्शन फिल्म बनाना रिस्की फैसला था, जो मैंने फिल्ममेकर के तौर लिया. मगर दर्शकों ने उस फिल्म पर जो प्रतिक्रिया दी, वो मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम था. बहुत संतोषजनक. इस फिल्म की सफलता ने मेरे अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने और प्रयोगधर्मी बने रहने के भरोसे को मजबूत किया.”
"मैं देखता हूं कि 20 साल के बाद भी 'कोई मिल गया' के बारे में बात होती है. सोशल मीडिया क्रिएटर्स रोहित के डायलॉग्स को रीक्रिएट करते हैं. या दुनिया में कहीं भी एलियन देखा जाता है, तो उसके साथ जादू का रेफरेंस इस्तेमाल किया जाता है. आसमान में किसी सॉनिक बूम इवेंट या तमाम मीम्स के ज़रिए 'ओम ओम ओम' और 'धूप' का भी प्रयोग होता है. ये जानना कि 20 साल बाद भी 'कोई मिल गया' दर्शकों के दिलों में बसी हुई है, ये अपने आप में बड़ी प्यारी फीलिंग है."
राकेश रोशन ने Krrish 4 को लेकर कोई बात नहीं की, पब्लिक अब कोई मिल गया नहीं बल्कि Krrish 4 देखना चाहती है. अगर आज के ज़माने में कोई मिल गया जैसी फिल्म बनती तो शायद उतनी सफल नहीं होती।