Hanuman Image In Flash Trailer: क्या DC की फिल्म फ़्लैश के ट्रेलर में हनुमान जी की फोटो दिखाई गई है?

Hanuman Photo In Flash Trailer: दो दिन पहले ही Flash का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. जिसमे दावा किया गया है कि ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमे हनुमान जी की तस्वीर है;

Update: 2023-02-14 10:14 GMT

Hanuman Pic In Flash Trailer: DC फिल्म्स की नई मूवी फ़्लैश का ट्रेलर (Flash Trailer) लॉन्च हो गया है. DC फैंस इस बात से खुश हैं कि आखिर अब DCU भी MCU की तरह मल्टीवर्स में पहुंच गया है. डबल ख़ुशी तो तब हुई जब ट्रेलर में बैटमैन की एंट्री हुई. वहीं इंडियन फैंस को ट्रिपल मजा तब आया जब फ़्लैश ट्रेलर में हनुमान जी की तस्वीर (Hanuman ji picture in Flash trailer) दिखाई पड़ी. जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, Flash Trailer में एक छोटा सा सीन ऐसा भी आता है जब फ़्लैश के पीछे दिवार में हनुमान जी की फोटो दिखाई देती है. 

फ्लैश फिल्म के ट्रेलर में हनुमान जी की तस्वीर देखकर इंडियन फैंस बावले हो गए है. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये इमेज क्लियर नहीं है और ये सिर्फ एक वॉल पेंटिंग है हनुमान जी की इमेज नहीं है. आखिर DC को हनुमान जी से क्या लेना-देना? DC ऐसा क्यों करेगा? 

खैर सोशल मीडिया में फ़्लैश ट्रेलर में दिखाई दी हनुमान जी की इमेज शेयर की जा रही हैं. लोग इसके लिए DC को बधाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि अगर DC ने ऐसा किया है तो यह वाकई अच्छी बात है क्योंकी अमेरिका और चाइना के बाद इंडिया ही ऐसा देश है जहां के लोग सबसे ज़्यादा DC और MCU की फ़िल्में देखते हैं. हो सकता है कि DC ने इंडियन पब्लिक को अट्रैक्ट करने के लिए ऐसा किया हो. 

एक सेकेंड से भी कम वक़्त के लिए दिखी फोटो 

फ़्लैश के ट्रेलर में बहुत जल्दी-जल्दी कट्स लिए गए हैं. एक सेकेंड में 3 से 4 शॉट्स दिखाई देते हैं. हनुमान जी की तस्वीर भी एक सेकेंड के एक चौथाई हिस्से के लिए दिखाई गई है. मगर लोगों ने इस छोटे से हिस्से के बैकग्राउंड को भी नोटिस कर लिया। 




अब फ़्लैश ट्रेलर देखिये 


Full View

2.16 सेकेंड में एक सीन आता है, जहां फ़्लैश के पीछे हनुमान जी की तस्वीर दिखाई देती है. 

Flash Release Date: ये फिल्म इसी साल 16 जून को रिलीज होने वाली है 

Similar News