Gadar 2 Actors Fee: ग़दर 2 के लिए सनी देओल ने कितनी फीस चार्ज की?
How much did Sunny Deol charge for Gadar 2: ग़दर 2 इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है;
Gadar 2 Actors Fee: 20 साल बाद सनी देओल की फिल्म ग़दर वापसी कर रही है. ग़दर 2 की कहानी भी 20 साल आगे चली गई है. इस बार भी तारा सिंह पाकिस्तान जाएगा मगर अपनी पत्नी के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चे को बचाने के लिए. ग़दर 2 की शूटिंग के कुछ सीन भी सामने आए हैं जिसमे सनी देओल तारा सिंह के कॉस्ट्यूम में दुश्मनों से लड़ते दखाई दे रहे हैं. इस बार सनी हैंडपंप उखाड़ लेंगे या पूरे के पूरे पाकिस्तान में जलजला मचा देंगे यह तो 15 अगस्त के दिन मालूम होगा
वैसे सनी देओल समेत ग़दर 2 में काम कर रहे एक्टर्स ने काफी मेहनत की है. और इस कड़ी मेहनत के बदले सभी ने भारी भरकम फीस भी वसूली है. आइये जानते हैं ग़दर 2 के लिए किस एक्टर ने कितनी फीस ली (Which actor charged how much for Ghadar 2)
ग़दर 2 का बजट
Gadar 2 Budget: रिपोर्ट्स की माने तो ग़दर 2 का बजट 100 करोड़ रुपए है. अच्छी बात ये है कि फिल्म में लगाए गए ज़्यादातर पैसे का इस्तेमाल फिल्म के प्रोडक्शन को और बेहतर बनाने में लगा है. इस फिल्म में ऐसा कोई एक्टर नहीं है जो बजट का आधा फीस के रूप में ले रहा हो
सनी देओल ने ग़दर 2 के लिए कितनी फीस ली
Sunny Deol Gadar 2 Fee: रिपोर्ट्स का कहना है कि तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए सनी देओल ने सिर्फ 5 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है
अमीषा पटेल ने ग़दर 2 के लिए कितनी फीस ली
अमीषा पटेल ने सकीना का रोल करने के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस ली है
उत्कर्ष न ग़दर 2 के लिए कितनी फीस ली
ग़दर 1 में सनी देओल के बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष ही ग़दर 2 में उनके बेटे बने हैं. इस फिल्म के लिए उत्कर्ष ने सिर्फ 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं
अन्य किरदारों की बात करें तो सिमरत और लव सिन्हा ने ग़दर 2 के लिए 80-80 लाख रुपए चार्ज किए हैं. आर्मी जनरल का रोल करने वाले मनीष वाधवा ने 60 लाख रुपए फीस ली है
ग़दर फिर से रिलीज होगी
ग़दर 2 के पहले गदर दोबारा सिनेमाहॉल में दिखाई जाएगी। ग़दर एक प्रेम कथा 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. 22 साल बाद इसी डेट पर ग़दर 1 फिर से रिलीज होगी