Fast X Review In Hindi: कंफ्यूजिंग, नॉनसेंस, और इनलॉजिकल, फिर भी एक्साइटिंग, एंटेरटेनिंग और मस्ट वॉच
Fast X Honest Review In Hindi फास्ट X फिल्म रिव्यू: ये फिल्म सीरीज ऐसी हो गई है जैसे कहानी घर घर की सीरियल;
Fast X Film Review Hindi: फ़ास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म सीरीज (Fast and Furious film series) का दसवां पार्ट FAST X रिलीज हो गया. Hollywood के द फैमिली मैन यानी डॉम निक टोरेटो (Dominic Toretto) फिर से एक अनचाहे मिशन में निकल पड़े. हर बार की तरह इस बार भी उसके दोस्त और परिवार की जान को खतरा हो गया, इस बार भी कोई पुराना सिरफिरा दुश्मन टोरेटो फैमिली के पीछे हाथ धोकर पड़ गया. लेकिन इस बार ख़तरा बहुत बड़ा है पूरा परिवार टूटने लगा है, अपने दोस्त ही धोखा देने लगे हैं और डॉम के सामने उससे भी ज़्यादा चालक और पॉवरफुल दुश्मन खड़ा है.
फ़ास्ट एक्स फिल्म रिव्यू हिंदी
Fast X Honest Review In Hindi: कसम से बताएं तो Fast X एक कन्फ्यूजिंग, इनलॉजीकल और नॉनसेंस कहानी वाली फिल्म होकर भी एक्साइटिंग, एंटरटेनिंग और मस्ट वाच फिल्म है. Fast X के मेकर्स ने फिल्म बनाई लेकिन कहानी लिखने वाले पार्ट को स्किप कर दिया। लेकिन फिल्म की एंडिंग एक्साइटेड कर गए ताकी Fast XI (Fast & Furious 11) के लिए पब्लिक इंतजार करती रहे. आप कह सकते हैं कि Fast X इस फिल्म सीरीज के अंत की शुरुआत का पहला पार्ट है जो अभी लंबा खिंचने वाला है. हो सकता है कि Fast 11 की कहानी दमदार हो.
कायदे से कहें तो Fast X और कहानी घर घर की सीरियल में कुछ समिलेरिटी हैं. जैसे कहानी घर-घर में दसों साल पहले मर चुका आदमी जिसका अंतिम संस्कार तक हो जाता है, राख-फूल गंगा में विसर्जित हो जाती है और अचानक वो ज़िंदा होकर अपने परिवार से मिल जाता है ठीक वैसे ही Fast X में मर चुके लोग अचानक से जी उठते हैं. ऐसा लगता है कि टोरेटो फैमिली के मरे हुए लोग MCU के Multiverse से वापस बुला लिए जाते हैं.
Fast X की कहानी
Story Of Fast X: डॉमनिक अपने परिवार और दोस्तों के साथ Hollywood शहर में आराम की जिंदगी जी रहा होता है. बढ़िया रोज दोस्तों के साथ बियर पीते हुए लंच एन्जॉय करता है. लेकिन वो अब सरकारी एजेंसी के लिए कोई मिशन नहीं करता फिर भी उसकी टीम मिशन में जाती रहती है. डॉमनिक का बेटा बड़ा हो गया है, कार चलाने लगा है और ड्रिफ्ट भी मारता है. किसी से ना डरने वाला डॉमनिक अब अपने बेटे को खोने से डरता है.
अब कहानी 10 साल फ्लैशबैक में जाती है. डॉम और उसकी बहन का पती यानी Brian O'Conner (Paul Walker) के साथ पैसों से भरी तिजोरी चुरा लाता है. जिसकी तिजोरी रहती है वो तो मारा जाता है लेकिन उसका सिरफिरा मेंटल लड़का तभी से टोरेटो को बर्बाद कर देने की ठान लेता है. और ऐसे-ऐसे जाल बिछाता है कि टोरेटो टीम आतंकवादी घोषित हो जाती है. परिवार बिखर जाता है. अब पूरी कहानी नहीं बताएंगे भाई...
फिल्म में कोई कहीं से भी टपक पड़ता है, कौन किसका दुश्मन है और कौन दोस्त कुछ पता नहीं चलता, दुश्मन दोस्त बना रहता है पता चलता है कि वो दुश्मन नहीं दोस्त है लेकिन वो फिर से दुश्मन बन जाता है. जो दुश्मन है वो दोस्त बनने का नाटक करता है लेकिन पता चलता है कि वो दुश्मन होकर भी दोस्त है. Fast & Furious 6 में gisele yashar (Gal Gadot) मर गई थी. लेकिन वो Fast X में जिन्दा हो गई कैसे बच गई ये Fast 11 में पता चलेगा। लेकिन कसम से मैंने खुद उसको मरते हुए देखा था
Jason Momoa Fast X की जान है
Jason Momoa Vendetta नाम के सिरफिरे विलन का रोल करते हैं. बहुत ही ज़्यादा फनी और एक नंबर का दुष्ट आदमी। जो पागलों की तरह नाचते-नाचते पूरे वेटिकन सिटी में न्यूकलियर बम फोड़ देता है. लाशों के साथ बैठकर जूस पीता है. बहुत डेंजरस है लेकिन हमेशा मजाक करता है. Jason Momoa Fast X की असली जान हैं. और अगर वो इस फिल्म में ना होते तो ये फिल्म बेजान होती। काबिल-ए-तारीफ है उस आदमी की एक्टिंग
कैसी है फ़ास्ट 10
Is Fast X Worth Watching: इस बार एक्शन अलग ही लेवल पर चला गया है. मतलब ऐसी चीज़ दिखाई गई है जो प्रैक्टिकली संभव नहीं हो सकती अच्छी बात ये है कि इनलॉजिकल एक्शन होने के बाद भी फिल्म मजेदार लगती है. अगर आप Fast & Furious के फैन रहे हैं और Paul Walker को दोबारा देखना चाहते हैं तो Fast X को थिएटर में जाकर देखना चाहिए। फिल्म उतनी बुरी नहीं है जितना लोग कह रहे हैं. अच्छी फिल्म है और आगे के पार्ट और अच्छे हो सकते हैं. Fast X की IMDB रेटिंग 6.4 है.
क्या डोमनिक टोरेटो मर गया
Did Dominic Toretto Died: ऐसा लगता तो है कि डॉम का काम तमाम हो गया है. और अगले पार्ट में उसकी मौत का बदला लेने के लिए अपने भाई Rock यानी Dwayne Douglas Johnson की वापसी हो रही है. John Cena ने भी अच्छा काम किया लेकिन वो आगे अब Fast & Furious में नहीं दिखाई देंगे