'सनम बेवफा' जैसे सुपर हिट फिल्म्स बनाने वाले मशहूर फिल्ममेकर सावन कुमार का निधन, बॉलीबुड में शोक की लहर
Saawan Kumar Tak Death: मशहूर फिल्ममेकर सावन कुमार का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है;
Saawan Kumar Tak Death News: फिल्म जगत को एक बेहतर आयाम देने वाले मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak) का गुरूवार की शाम निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
कई दिनों से हालात थी खराब
जानकारी के तहत सावन कुमार का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। सावन की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होने शाम तकरीबन 4ः15 बजे अंतिम सांस ली है। खबरों के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
सलमान खान ने जताया शोक
सावन कुमार के निधन पर सलमान खान ने शोक जताया है। सलमान ने सावन के निर्देशन में बनी फिल्म सनम बेवफा में काम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सावन कुमार को याद करते हुए संवेदना व्यक्त किए।
इन फिल्मों का किए निर्देशन
सावन कुमार ने सौतन, सौतन की बेटी, सनम बेवफा, बेवफा से वफा जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। सावन कुमार की तैयार फिल्मों से कई पुराने और नए कलाकारों को अच्छी पहचान और बेहतर उॅचाईया मिली है।
मिला था उन्हे अवॉर्ड
सावन ने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत 1967 की फिल्म नौनिहाल से की थी। उनकी पहली ही फिल्म को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।