करोड़ो में आता है MUKESH AMBANI के घर का बिजली का बिल
मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप 10 अमीरो में से गिना जाता है. मुकेश अम्बानी का घर एक आलिशान घर है.;
Mukesh Ambani Ke Ghar Ka Bijli Ka Bill Kitna Aata Hai: मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) दुनिया के टॉप 10 अमीरो में से गिना जाता है. मुकेश अम्बानी का घर एक आलिशान घर है. मुंबई में मुकेश अंबानी का घर दुनिया के सबसे महंगे घरो में गिना जाता है. मुंबई में 4000 स्कवायर फिट में फैले इस आसलिशन बंगले का नाम एंटीलिया है। ये घर 27 मंजिला है। आज हम आपको बताने जा रहे है की मुकेश अंबानी के घर का बिजली बिल करोड़ो में आता हैं।
मुकेश अंबानी का 27 मंजिला ये घर में हर तरह की सभी सुख-सुविधाएं हैं, मुंबई के घर का बिल करोड़ों में होगा क्योंकि मुकेश अंबानी का घर दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है.
खबरों के अनुसार मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत होती है। उनके घर का बिजली बिल 70 लाख रूपए तक आ चूका है।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर में 600 कर्मचारी काम करते हैं। मुकेश अंबानी का घर इतना बड़ा है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लिफ्ट की जरूरत पड़ती है।