हिट फिल्म तेरे नाम की शूटिंग के दौरान Salman Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, ट्रेन कुचलने वाली थी फिर ऐसे बची जान
हिट फिल्म तेरे नाम की शूटिंग के दौरान Salman Khan के साथ हो गया था बड़ा हादसा, ट्रेन कुचलने वाली थी फिर ऐसे बची जान! During the shooting of the hit film Tere Naam, there was a big accident with Salman Khan, the train was about to be crushed and then his life was saved.;
सुपरस्टार Salman Khan को लोगो अधिकांश फिल्मों में एक्शन और कॉमिक रोल में पसंद करते हैं। लेकिन असल में हकीकत ये है कि दबंग खान के फिल्मी करियर का उदय रोमांटिक फिल्मों से ही हुआ है। सलमान की फिल्म मैने प्यार किया, मैंने प्यार क्यों किया ,साजन हम आपके हैं कौन और तेरे नाम जैसी कई रोमांटिक हिंदी फिल्में की है। सतीश कौशिक के निर्देशन के तले बनी तेरे नाम साल 2003 में रिलीज की गई थी और इस फिल्म ने सलमान के डगमगाते करियर को सही दिशा में किया था। और एक बार फिर से सुपरस्टार के रूप में उभर कर दर्शको के सामने आए।
फिल्म में Salman Khan का रोल राधे और कुछ सींस में ये सलमान हीरोइन के साथ गली मोहल्ले के लफंगे लड़कों वाले अंदाज में बात करते हुए दिखाए गए थे। सतीश कौशिक ने इंटरव्यू में बताया कि सलमान को इस फिल्म कि मैसेजिंग को लेकर शुरू से शक था इस फिल्म के रिलीज होते ही तमाम लड़कों ने सलमान की स्टाइल में हेयर स्टाइल रखनी शुरू कर दी थी। वही ऐसी भी खबरें मिली थी लड़कों ने कई इलाके की लड़कियों के साथ इस तरह से बात करने की भी कोशिश भी करने लग गए थे।
वही एक रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौशिक ने बताया," कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दबंग खान ने मुझसे कहा भी था कि ये फिल्म दर्शकों को फिल्म बेशक पसंद आएगी लेकिन इसके जरिए हम गलत मैसेज भेज रहे हैं। इस फिल्म से युवाओं को गलत संदेश पहुंचेगा। जो कि असल में अच्छा नहीं है । "यह जाहिर सी बात है कि दबंग खान स्थिति को भांप गए थे। फिल्म में इस तरह की चीजों को देखकर लड़के भी ऐसा कुछ करने की कॉपी करेंगे। हालांकि बड़े पर्दे पर तेरे नाम जबरदस्त रूप से हिट रही।लेकिन इस बार का मलाल कहीं ना कहीं फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक को भी रहा कि मैसेजिंग गलत हो गई
दबंग खान की जान जाते जाते बची
बहुत कम लोग इससे वाकिफ होंगे कि सलमान खान जब इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया। असल में हुआ यूं कि सलमान खान को एक लव सीन में रेलवे ट्रैक पर चलना तय किया गया था। सलमान पीछे से एक ट्रेन को आना था। सलमान इस सीन को लेकर इतना खो गए कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ध्यान ना रहा कि ट्रेन उनके काफी करीब आ चुकी है। इस पर क्रु के ही कुछ लोगों ने दौड़कर दबंग खान को धक्का दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।