Dharma Productions Upcoming Movies: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में बन रहीं अपकमिंग फ़िल्में

Upcoming Projects Of Dharma Productions: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 7 फ़िल्में बन रही हैं;

Update: 2023-06-08 09:42 GMT

Upcoming Movies Of Dharma Productions: कारण जौहर की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी Dharma Production House में कई फ़िल्में एकसाथ बन रही हैं. 2016 के बाद से करण जौहर खुद एक फिल्म निर्देशित की है जिसमे Ranveer Singh, Alia Bhatt, Dharmendra और Shabana Azmi जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म का नाम है Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani जो 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. 

करण जौहर एक फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. लेकिन वो अब फिल्मों का डायरेक्शन कम ही करते हैं और पैसा लगाने का काम ज़्यादा। इस समय करण जौहर के प्रोडक्शन हॉउस में  7 फिल्मों पर काम चल रहा है. जिनका फैंस इंतजार कर रहे हैं.

धर्मा प्रोडक्शंस की अपकमिंग फ़िल्में 

Upcoming Movies Of  Dharma Productions: 

सी शंकरण नायर बायोपिक 

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में  सी शंकरण नायर पर बेस्ड एक किताब The Man Who Shook The Empire पर फिल्म बना रहे हैं. सी शंकरण नायर वकील थे, जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था. अक्षय कुमार उनका रोल कर रहे हैं 

योद्धा 

सिद्धार्थ मल्होत्रा राशी खन्ना और दिशा पटानी की फिल्म Yodha भी Dharma Production में बन रही है. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी 

ऐ वतन मेरे वतन 

फ्रीडम फाइटर उषा मेहता की बायोग्राफी  'ऐ वतन मेरे वतन' Amazon Videos में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनका रोल सारा अली खान कर रही हैं 

मेरे महबूब मेरे सनम

विकी कौशल और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम इस साल सितंबर में रिलीज होगी। इसे भी करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं 

मिस्टर और मिसेज़ माही 

राजकुमार राव और और जान्हवी कपूर की रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म भी धर्मा प्रोडक्शन में बन रही है 

सरज़मी

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'सरजमीं' से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.  इस फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे कायोज़े ईरानी. पृथ्वीराज सुकुमारण और काजोल भी हैं.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जुलाई में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को करण जौहर ने निर्देशित और प्रोड्यूस किया है.   




Tags:    

Similar News