Dhaakad Vs Bhool Bhulaiyaa 2 Collection: भूल भुलैया 2 या धाकड़, पहले दिन किसने ज़्यादा कमाई की?

Dhaakad Vs Bhool Bhulaiyaa 2 first day Collection: धाकड़ ने पहले दिन ज़्यादा पैसा कमाया या फिर भूल भुलैया 2 ने;

Update: 2022-05-21 07:43 GMT

Dhaakad Vs Bhool Bhulaiyaa 2 first day Collection: 20 मई को 2 बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हुईं, एक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 और दूसरी कंगना रनौत की धाकड़। भूल भुलैया 2 ने जहां दर्शकों को खूब हसाया और डराया वहीं कंगना की धाकड़ ने लोगों को बता दिया कि बॉलीवुड में एक्ट्रेस लीडिंग फ़िल्में हॉलीवुड लेवल की बनाई जा सकती है. लेकिन भारतीय ऑडिएंस को कंगना के एक्शन से ज़्यादा कार्तिक का फनी अंदाज पसंद आया. भूल भुलैया 2 के चक्कर में धाकड़ जैसी फिल्म उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं दे पाई जितना उम्मीद लगाई जा रही थी. 

तो चलिए जानते हैं दोनों फिल्मों के रिव्यू और पता लगाते हैं पहले दिन धाकड़ और भूल भुलैया 2 ने कितना कलेक्शन किया। 

कैसी है भूल भुलैया फिल्म/ भूल भुलैया 2 मूवी रिव्यू 

Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review: साल 2007 में आई अक्षय कुमार की भूल भुलैया का सीक्वल कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 20 मई को रिलीज हो गई. फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कहा था कि नई वाली भूल भुलैया पिछली वाली से काफी अलग है.

Bhool Bhulaiyaa 2 कहानी शुरू होती है रुहान (कार्तिक आर्यन) और रीत ()कियारा आडवाणी) से. फिल्म की शुरुआत में दोनों की दोस्ती के बारे में बताया गया और फिर होती है मंजुलिका की एंट्री। जिसकी आत्मा एक हवेली में कैद है. (ये विद्या बालन वाली मंजुलिका नहीं है नई चुड़ैल है असली वाली) इसके बाद फिल्म में वही सब होता है जो हर भुतही फिल्म में दिखाया जाता है. फिर वही बार-बार सस्ते हंसाने वाले डायलॉग से कॉमेडी हो जाती है तो कभी मंजुलिका की झलक दिखा कर डराया जाता है. इससे ज़्यादा कुछ नहीं है. बाद में वही हुआ जो हर फिल्म में होता है. चुड़ैल की आत्मा को शांति दिलाने का काम किया जाता है. 

अगर आप भूल भुलैया 2 में लॉजिक और सेन्स की तलाश करेंगे तो फिल्म देखने में मजा नहीं आएगा, इसी लिए अगर आप भूल भुलैया 2 देखने का प्लान बना रहे हैं तो अपने अंदर के क्रिटिक को घर में छोड़ कर जाइएगा, दिमाग भी छोड़ कर फिल्म देखने जाएं तो और बेहतर होगा। 

भूल भुलैया ने पहले दिन कितनी कमाई की 

Bhool Bhulaiyaa 2 first day Collection: फिल्म जैसी भी हो लेकिन पहले दिन बंपर कमाई की है. भूल भुलैया 2 ने उम्मीद से ज़्यादा 14 करोड़ रुपए एक दिन में कमा लिए हैं. जबकि भूल भलैया 2 का बजट 75 करोड़ रुपए है. 

कैसी है धाकड़ फिल्म/ धाकड़ फिल्म रिव्यू 

Dhaakad movie review: धाकड़ की कहानी कि शुरुआत इंटरनेशनल टास्क फोर्स शॉर्ट में ITF से होती है।  जिसमे अग्नि (कंगना) एक खतरनाक हाइली ट्रेंड एजेंट की नौकरी करती हैं. अग्नि को रुद्रवीर नाम के माफिया को खत्म करने का टारगेट मिलता है. जो ह्यूमन ट्रैफिकिंग करता है. बाद में अग्नि और माफिया रुद्रवीर का पास्ट निकलकर सामने आ जाता है.. तभी सरकार और माफिया की लड़ाई अग्नि और रुद्रवीर का पर्सनल झगड़ा बन जाता है. 

फिल्म में सब कुछ अच्छा है, देखने में लगता है कि हां भाई ये तो हॉलीवुड की फिल्म जैसी है, फिल्म में बढ़िया एक्शन और VFX हैं लेकिन इतना एक्शन डाला गया है कि फिल्म में कहानी नाम की चीज़ के लिए कोई जगह नहीं बची है. हर सीन में मार-धाड़-खून खराबा और कुछ नहीं। कहानी का कोई अता-पता नहीं है. लेकिन भूल भुलैया के कम्पेरिजन में ठीक है. 

धाकड़ ने पहले दिन कितनी कमाई की 

Dhaakad First Day Collection: भूल भुलैया जैसी बॉलीवुड मसाला फिल्म के आगे कंगना का हॉलीवुड सटाइल फीका पड़ गया है. धाकड़ का बजट 85 करोड़ और फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया है, मेकर्स को डर है कहीं धाकड़ फ्लॉप न हो जाए 

Dhaakad Vs Bhool Bhulaiyaa 2: अगर आप एक्शन लवर हैं तो धाकड़ देखने जाइये, परिवार के साथ हसी-मजाक करना है तो भूल भुलैया जाइये और आप अगर अच्छी फ़िल्में देखने के शौक़ीन हैं तो अगले हफ्ते किसी तीसरी फिल्म के रिलीज होने का इंतज़ार करिये 

Tags:    

Similar News