रणबीर कपूर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट देना चाहती थी दीपिका पादुकोण, कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा वही इस्तेमाल करते है, भड़क गए थे Ranbir के पिता ऋषि कपूर, बोला- बॉलीवुड में नई हो..
रणबीर कपूर को कंडोम का पैकेट गिफ्ट देना चाहती थी दीपिका पादुकोण, कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा वही इस्तेमाल करते है, भड़क गए थे Ranbir के पिता ऋषि कपूर, बोला- बॉलीवुड में नई हो! Deepika Padukone wanted to gift a packet of condoms to Ranbir Kapoor, said – he uses the most in the world, Ranbir's father Rishi Kapoor was furious, said – be new to Bollywood;
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के प्यार के बारे में दुनिया जानती है. हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रेकअप के दर्द को लेकर उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में कई चीज़े कह डाली. दीपिका की इस बात से नाराज रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने दीपिका को जमकर लताड़ लगाई थी.
दीपिका पादुकोण कुछ साल पहले करन जौहर के चैट शो में पहुंची थी। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर कई सारी बातें की थी। इसी दौरान उन्होंने रणबीर कपूर को लेकर भी कई खुलासे किए थे। शो में जब करन ने दीपिका से सवाल किया था आप रणबीर कपूर को गिफ्ट में क्या देगी ? इस सवाल पर उन्होंने कहा था- मैं रणबीर कपूर को एक कंडोम का पैकेट गिफ्ट करूंगी क्योंकि वो इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है। साथ ही दीपिका ने ये भी कहा था कि रणबीर को किसी कंडोम कंपनी का विज्ञापन करना चाहिए।
जब ये बात मीडिया में आई थी तो रणबीर के पापा ऋषि कपूर इसे लेकर काफी नाराज हुए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के बयान में रिएक्शन देते हुए कहा था- एक्ट्रेस को आज के समय में अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा था- इस शो में उनके पिता की उपलब्धियों की वजह से बुलाया गया था, क्योंकि वे खुद अभी तक कुछ भी हासिल नहीं किया है।