पिता Aamir Khan के सामने बेटी Ira Khan ने बिकनी पहन काटा केक, यूजर्स ने कहा-हद हो गई पापा के सामने..

पिता Aamir Khan के सामने बेटी Ira Khan ने बिकनी पहन काटा केक! Daughter Ira Khan cut cake wearing a bikini in front of father Aamir Khan;

Update: 2022-05-09 10:40 GMT

Aamir Khan को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में जाना जाता है. हाल ही में आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल से चड्ढा' को लेकर सोशल मीडिया में छाए हुए है. बता दे की इस फिल्म की तैयारी आमिर खान कई सालो से कर रहे थे. आमिर खान खुद के लिए तो चर्चा में रहते ही है लेकिन उनकी लाडली बेटी Ira Khan कई मामलों में आमिर खान से ज्यादा सोशल मीडिया में छाई रहती है. बॉलीवुड की गलियारों से दूर रहने वाली आइरा खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें साझा कर मीडिया की सुर्खियों में रहती है. हाल ही में आइरा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Ira Khan Birthday Celebration) किया है, बता दे की उनके बर्थडे में कुछ ऐसा हो गया जो यूजर्स को पसंद नहीं आया और उसकी तेजी से आलोचना भी की जा रही है. 

Ira Khan Viral Photo Bikini

वायरल फोटो में दिखाया जा रहा है की आइरा खान अपना बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही है. इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में (Ira Khan Viral Photo) तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में Ira Khan अपने पिता और भाई के साथ नजर आ रही है. बता दे की इस फोटो में आइरा बिकनी में केक काट रही है. वही उनके पिता Aamir Khan भी वही नजर आ रहे है. ये तस्वीरें इंस्टाग्राम में डाली गई जो फैंस को एक भी पसंद नहीं आई और वो इस तस्वीर की आलोचना कर रहे है.



Ira Khan Viral Photo Bikini

Ira Khan मल्टी कलर की बिकिनी में केक काट रही है. ये तस्वीर देख एक यूजर्स ने कहा की अपने पिता के सामने बिकनी पहनने में शर्म आनी चाहिए. वही दूसरे ने कहा की कैसे पिता और बेटी है. तीसरे ने लिखा,'ये कोई बर्थ़े पर पहनने वाला अटायर है।' एक अन्य लिखते हैं,'ये बर्थडे है या पूल पार्टी. 


Tags:    

Similar News