नहीं रही बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, इंड्रस्ट्री में शोक की लहर
Tabassum Passed Away: बॉलीवुड की कलाकार रही तबस्सुम ने 78 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा.;
Tabassum Death, Actress Tabassum Passed Away: लगातार बॉलीवुड में दुखदः खबरे आ रही है। पुराने कलाकर असमय ही दुनिया को अलविदा कह रहे है। ऐसी ही एक दुखद खबर शनिवार को आई है। जंहा मशहूर एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट तबस्सुम ने 78 वर्ष की आयु में अंतिम सांसे ले ली है। जैसे ही यह जानकारी बॉलीबुड एवं टीवी कलाकारों के बीच पहुची तो कलाकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
जो खबरें आ रही है उसके तहत तबस्सुम को कॉडियक अरेस्ट की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जंहा उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस को लगातार श्रद्धाजलि दी जा रही है।
मेरा सुहाग फिल्म से करियर की शुरूआत
एक्ट्रेस तबस्सुम बचपन से ही कला के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए उन्होने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत 1947 में मेरा सुहाग फिल्म से की थी। उन्होने मझधर, बड़ी बहन, दीदार व बैज्ञबावरा जैसी फिल्म में सफल किरदार के रूप में काम की थी।
टॉक शो में किया बेहतर प्रदर्शन
एक्ट्रेस तबसुम ने टॉक शो में होस्ट करके अच्छी शोहरत पाई थी। उनका शो फूल खिले है गुलशन-गुलशन टीवी पर तकरीबन 21 वर्षो तक चला। तबस्सुम एक अच्छी राइटर भी रही है और उन्होने तुम पर हम कुर्बान फिल्म की राइटिंग की थी। इसके अलावा भी वे कई टीवी सीरियलों में काम करके अपनी अदाकारी से दर्शकों की पंसद रही है। आज उनके जाने से उनके प्रशंसकों ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया में अपनी श्रृद्धा के सुमन अर्पित करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे है।