Salman Khan का बड़ा खुलासा, अगर मै Aishwarya Rai को मारता तो वो जिन्दा ही नहीं बचती, जानिए!
Salman Khan का बड़ा खुलासा, अगर मै Aishwarya Rai को मारता तो वो जिन्दा ही नहीं बचती! Big disclosure of Salman Khan, if I had killed Aishwarya Rai, she would not have survived;
Salman Khan बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म Tiger 3 को लेकर चर्चे में है. Salman Khan के वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ चर्चे रहे है लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जिसे अभी तक सलमान खान भुला नहीं पाएं है. हम जिस एक्ट्रेस का नाम बताने जा रहे है वो कोई और नहीं बल्कि विश्व सुंदरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) है. Aishwarya Rai और Salman Khan के अफेयर की चर्चा अक्सर सोशल मीडिया में होती रहती है. सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से नजदीकियां बढ़ी थी. इस फिल्म के बाद दोनों को अक्सर साथ में देखा जाने लगा. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और लम्बे समय के रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गए. सलमान खान से अफेयर के बाद ऐश्वर्या रॉय ने उनके ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे जो वाकई में चौका देने वाला था.
Aishwarya Rai Salman Khan Breakup
Salman Khan को लेकर Aishwarya Rai ने जो खुलासा किया था वो वाकई में चौका देने वाला था. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मुझे रोज टॉर्चर किया जाता था. ऐसा लगता था की मै जानवर की जिंदगी जी रही हूँ. लम्बे समय तक मै अपने जख्म लोगो से छुपाती रही. जब भी मै किसी से बात करती सलमान खान मुझे मारने लगते थे. उन्हें लगता था मै उन्हें धोखा दे रही हूँ. मेरा अफेयर किसी से चल रहा है. वो मुझे हर दिन जलील करते थे.
Aishwarya Rai Salman Khan Breakup
एक इंटरव्यू के दौरान जब एक महिला पत्रकार ने Salman Khan से सवाल पूछा की आपने क्या ऐश्वर्या राय पर हाँथ उठाया है यानी की क्या उन्हें मारा है? तो जवाब में सलमान खान ने कहा की मैंने टेबल पर जोर से हाथ पटका और टेबल टू गई थी. तो समझ ले जब मैं इतना गुस्सा वाला हूँ. तो मै Aishwarya Rai को मारता तो उनकी तो मौत ही हो जाती. ये महज एक बकवास है मैंने उनके साथ ऐसा कुछ नहीं किया है. किसी को फटकारने जा रहा हूं.अगर मैंने ऐसा किया होता तो मुझे नहीं लगता कि वह बच गई होती.'