Bhola Film Release Date: अजय देवगन की नई फिल्म 'भोला' का मोशन पोस्टर सामने आया, मजा आ गया
अजय देवगन की भोला उनकी चौथी बतौर निर्देशक फिल्म है. इस फिल्म को अजय ने निर्देशित किया है और लीड एक्टर भी अजय देवगन हैं;
Bhola Motion Poster: अजय देवगन की दृश्यम 2 ने दर्शकों की बुद्धि खोलकर रख दी है, थैंक गॉड की खराब परफॉर्मेंस के बाद भी सिंघम का स्वैग कम नहीं हुआ था. Drishyam 2 को रिलीज हुए तीन दिन ही हुआ थे कि Ajay Devgan ने अपनी नई फिल्म भोला (Ajay Devgan's Bhola) का मोशन पोस्टर लॉन्च कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया। अजय न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वह उम्दा फिल्म निर्देशक भी हैं. भोला अजय कि चौथी बतौर निर्देशक और लीड एक्टर फिल्म है.
पहले भोला का मोशन पोस्टर देख लीजिये
Bhola Motion Poster
अब भोला फिल्म के बारे में जानिए
भोला फिल्म की कहानी का आधार कुछ ऐसा है- एक कैदी है जो सालों बाद जेल से छूटकर बाहर आता है. और सबसे पहले अपनी बेटी से मिलने के लिए जाता है जिसे उसने आखिरी बार एक दशक पहले देखा था. लेकिन उसकी बच्ची मुसीबतों में फंसी हुई है. वह ड्रग माफिया के चंगुल में है. इस फिल्म को पहले Dharmendra Sharma. निर्देशित करने वाले थे. लेकिन जब मेकर्स ने अजय देवगन की निर्देशित फिल्म Runway 34 देखी तो भोला का निर्देशन भी अजय देवगन को सौंप दिया
- Bhola Film Cast: अजय देवगन, तबु, संजय मिश्रा, मरकन्द देशपांडे, दीपक डोबरियाल, किरण कुमार,
- Bhola Film Director: Ajay Devgan
- Bhola Film Writer: Shreedhar Dubey, Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan
- Bhola Film Production House: · Ajay Devgn Ffilms, Dream Warrior Pictures, Reliance Entertainment
- Bhola Film Teaser: भोला फिल्म का टीजर 22 नवंबर को रिलीज होगा
- Bhola Film Trailer: NA
- Bhola Film Budget: भोला का बजट करीब 50 करोड़ है.
भोला रिलीज डेट
Bhola Movie Release Date: अजय देवगन और तबु की फिल्म भोला अगले साल 14 अप्रैल 2023 के दिन रिलीज होगी