Bhaukaal 3 Release Date: गुड न्यूज़! भौकाल सीजन 3 की रिलीज डेट आई सामने? इस बार नजर आएंगी एक्ट्रेस वाणी कपूर, फटाफट जाने Latest Update
Bhaukaal Season 3 Release Date: दर्शको के बीच मशहूर वेब सीरीज भौकाल ने रिलीज होते ही पूरे देश में भौकाल मचा दिया था.;
Bhaukaal 3 Release Date In Hindi, Bhaukaal Season 3 Release Date, Bhaukaal 3 Kab Release Hogi: दर्शको के बीच मशहूर वेब सीरीज भौकाल ने रिलीज होते ही पूरे देश में भौकाल मचा दिया था. इस वेब सीरीज के चैप्टर 3 का इंतज़ार तेजी से दर्शक कर रहे है. एक बार फिर दर्शको के बीच भूचाल मचाने के लिए Bhaukaal 3 Web Series Release Date तैयार हो रही है. 'भौकाल' का नया चैप्टर (Bhaukaal Chapter 3 Release Date) जल्द ही दर्शको के बीच आने वाली है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रोड्यूसर जतिन वागले भौकाल का नया अध्याय बनाने लगे है.
इनके ऊपर आधारित होगी नई कहानी Bhaukaal 3 OTT Me Kab Release Hogi
जैसा की आप लोग जानते है की पिछले Bhaukaal और Bhaukaal 2 में एक्टर मोहित रैना ने आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित वेब सीरीज में रोल निभाया था. दोनों ही सीजन को बेहद ज्यादा पसंद किया गया था. लेकिन इस बार भौकाल के नए सीजन में दर्शकों को यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के निजी जिंदगी पर आधिरित कहानी दिखाई जा सकती है.
मार्च से शुरू ही शूटिंग Bhaukaal Season 3 Kab Release Hogi
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भी भौकाल नए सीजन में धमाल मचाने वाला है. दर्शको को भरपूर मजा मिले इसका खासकर ध्यान रखा जा रहा है. यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के लखीमपुर खीरी पोस्टिंग के दौरान की कहानियां अगले सीजन में दिखाई देगी. वही 2024 में इस वेब सीरीज को रिलीज किया जायेगा. यूपी में इस सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
वाणी कपूर नजर आएँगी मुख्य भूमिका में Bhaukaal Season 3 OTT Release Date, Bhaukaal 3 OTT Release Date
Bhaukaal Season 3 हमेशा की तरह इस बार भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज होगी. बताया जा रहा है की इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यूपी के लखनऊ में शूटिंग शुरू हो चुकी है.