Avatar 2 Advance Ticket Booking: अवतार द वे ऑफ़ वॉटर ने प्री बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ दिए
Avatar 2 Advance Ticket Booking: जेम्स कैमरॉन की नई फिल्म Avatar The Way Of Water इसी महीने रिलीज होने वाली है;
Avatar The Way Of Water Pre Booking India: हॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरॉन की नई फिल्म अवतार द वे ऑफ़ वाटर इसी महीने रिलीज होने वाली है. इससे पहले इस फिल्म का पहला पार्ट यानी Avatar ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और यह फिल्म अबतक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. उधर Avatar The Way Of Water ने प्री बुकिंग में भी रिकॉर्ड कायम कर दिया है. इंडिया में इस फिल्म को देखने के लिए अबतक लाखों लोगों ने एडवांस में टिकट बुक कर ली हैं.
Avatar 2 Advance Booking: फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की सुपरहिट फिल्म 'अवतार 2 (Avatar The Way of Water)' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. साल 2009 में रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म 'Avatar' उस समय हिंदी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' में अब साल 2009 में आई अवतार के आगे की कहानी दिखाई जाएगी. जिसमे पेंडोरा के पानी की दुनिया के बारे में बताया जाएगा और इस बार पृथ्वी से इंसान पेंडोरा को खत्म करने के मकसद से लौट रहे हैं. अवतार 2 करीब 13 साल के बाद रिलीज हो रही है
अवतार 2 की एडवांस बुकिंग
Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार ,फिल्म के रिलीज के दस दिन पहले ही 'अवतार 2' के भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. फिल्म की प्री-सेल पिछले महीने ही शुरू हुई थी, जिसमें 2.15 लाख रुपये के 2.15 लाख टिकट बेचे गए थे. फिल्म मंगलवार सुबह तक एडवांस टिकिट बुकिंग से 8.50 करोड़ कमा चुकी है जिसमें 3.50 करोड़ ओपनिंग डे के हैं, जबकि बाकी कमाई शनिवार और रविवार के टिकिट बुकिंग की मिलाकर है. बता दें कि, 'अवतार 2' इसी महीने 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.
बता दें कि अवतार 2, द वे ऑफ वॉटर का बजट 250 मिलियन डॉलर है. अब देखना होगा कि 'अवतार 2' पार्ट 1 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं.