करीना की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सताने लगी चिंता, उठाया ये कदम

करीना के फैंस के लिए यह काफी बुरी खबर है कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गई है।;

Update: 2021-12-14 18:00 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) के फैंस के लिए यह काफी बुरी खबर है कि वह कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हो गई है। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आते ही करीना को अपने परिवार की चिंता सताने लगी। हालांकि करीना (Kareena) को अपनी कम बल्कि अपने बच्चों की सबसे ज्यादा टेंशन है, इसलिए उन्होंने घर पर सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक खास काम किया है।

पिता ने करीना की हैल्थ अपडेट दी

पिता रणधीर कपूर बेटी करीना को लेकर कहा कि उन्हें कुछ हल्का बुखार है। जैसे ही करीना को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली। उसके बाद उन्होंने सबसे पहले अपने बच्चों को क्वारंटाइन कर दिया था। रणबीर कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि करीना को सिर्फ थोड़ा सा बुखार है। उनके शरीर में दर्द की शिकायत है लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है। डॉक्टर की निगरानी में करीना को रखा गया है।

जेह और तैमूर को घर पर किया क्वारंटीन

जब पिता रणबीर कपूर से करीना के बच्चों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया" करीना इस वक्त घर पर क्वॉरेंटाइन (Quarantine) हो गई है। मैंने उससे कहा था कि वह बच्चों को मेरे पास भेज दें, लेकिन करीना का कहना था कि जेह और तैमूर उसके साथ ही रहेंगे। करीना और बच्चे दोनों ही ठीक है, और बेहद जल्द सब स्वस्थ होगे।

करीना के साथ दोस्त की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव

करीना ने अपने संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही खुद इंस्टाग्राम के जरिए इसकी खबर थी। उन्होंने लिखा की "मै जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं हालांकि मैंने मेडिकल प्रोटोकोल का पालन करते हुए खुद को तत्काल रुप से आइसोलेट कर लिया है। मुझसे संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति से मैं जांच करने की गुजारिश करती हूं। बता दे कि करीना कपूर के साथ इनकी बेहद करीबी दोस्त अमृता अरोड़ा भी करोना पॉजिटिव पाई गई। पिछले कुछ दिनों से दोनों कई पार्टियों में शामिल हुई थी। जिसके बाद से ही अचानक से इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और जब करीना और अमृता ने अपना टेस्ट करवाया, तो रिपोर्ट में उनको करोना पॉजिटिव बताया गया।

Tags:    

Similar News