एक बार फिर श्री राम के रूप में दिखाई देंगे अरुण गोविल! फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई
Arun Govil As Shri Ram Again: रामानंद सागर की रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल एक बार फिर से रामावतार में दिखाई देंगे;
Arun Govil As Ram In OMG 2: रामानंद सागर की रामायण में प्रभु श्री राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल एक बार फिर से रामावतार में दिखाई देंगे। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म OMG 2 में Arun Govil RAM का किरदार निभाते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इस फिल्म के Akshay Kumar महादेव शिव का रोल कर रहे हैं.
OMG 2 में श्री राम का किरदार निभा रहे अरुण गोविल
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रामानंद सागर की रामायण में अरुण गोविल के द्वारा निभाया गया श्री राम का किरदार कभी नहीं बुलाया जा सकता है. वो वाकई इस रोल में इतने फिट बैठते हैं कि आज भी लोग जहां कहीं उन्हें देखते हैं उनके आगे नतमस्तक हो जाते हैं.
कोरोना के दौरान जब DD चैनल में फिर से रामायण का प्रसारण हुआ तो अरुण गोविल लाइम लाइट में आ गए. उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ गई और OMG 2 के मेकर्स ने अपनी फिल्म का दायरा और बढ़ाने के लिए उन्हें इस फिल्म में एक बार फिर से श्री राम का किरदार निभाने का मौका दिया।
हालांकि OMG 2 के टीजर में Arun Govil को नहीं दिखाया गया, टीजर में पूरा फोकस अक्षय कुमार पर रहा. लेकिन आने वाले ट्रेलर में अरुण गोविल के लुक को भी दिखाया जाएगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस फिल्म में अरुण गोविल श्री राम का रोल कर रहे हैं या एक आम इंसान का जिसने श्री राम की तरह वेशभूषा रखी हुई है.
बहरहाल OMG 2 विवादों में है, अक्षय कुमार के एक सीन को लेकर Boycott OMG 2 ट्रेंड हो रहा है. ऐसा किस लिए हो रहा है जानने के लिए यहां क्लिक करें