SRK की Jawan में अब नहीं दिखेंगे Allu Arjun! डायरेक्टर एटली ने अल्लू के सभी सीन्स हटा दिए
Allu Arjun will no longer be seen in SRK's Jawan: दावा किया जा रहा है कि एटली कुमार ने जवान से अल्लू अर्जुन के सभी सीन हटा दिए हैं;
Allu Arjun SRK Jawan Atlee: शाहरुख़ खान की पठान ने तो कलेक्शन के मामले में बाजा फाड़ दिया है. Pathaan ने हिंदी ऑडियो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. SRK की फिल्म Pathaan ने अबतक हिंदी में 511 करोड़ की कमाई कर ली है. अब फैंस की नज़र Atlee द्वारा निर्देशित फिल्म Jawan पर टिकी है. लेकिन फैंस जवान से थोड़ी निराश हो गए हैं. जहा जा रहा है कि एटली ने इस फिल्म से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सभी सीक्वेंस हटा दिए हैं. यानी अब जवान में SRK और Allu Arjun एकसाथ स्क्रीन शेयर करते हुए नहीं दिखाई देंगे।
दरअसल @Sanku_kya नाम के ट्विटर यूज़र ने दावा किया है कि Atlee ने Allu Arjun को Jawan से हटा दिया है. पहले ऐसी खबर आई थी कि इस फिल्म में अल्लू का कैमियो होगा और वह SRK के साथ एक्शन करते नज़र आएँगे, मगर अब ऐसी खबर आई है कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का कोई भी रोल नहीं दिखाई देगा।
जवान से अल्लू अर्जुन को क्यों हटा दिया
@Sanku_kya ने दावा किया है कि फिल्म के कई तगड़े सीक्वेंसेज़ में से एक हटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सीक्वेंस इसलिए हटाया गया क्योंकि इसे फिल्माना काफी जटिल था. इसका पोस्ट-प्रोडक्शन में भी भारी मेहनत लगती थी. इसलिए इसे हटा दिया गया. बता दें कि @Sanku_kya यशाहरुख खान और उनकी फिल्मों से जुड़ी इंसाइडर रिपोर्ट देते हैं.
कुछ लोगों का दावा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 में बिजी हैं इसी लिए उन्होंने खुद ही इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग किया है. कहा जा है है कि जवान में जलीकट्टू का एक सीन था, जिसे शाहरुख़ और अल्लू को एकसाथ फिल्माना था. इस सीन को शूट करने में एक्टर्स को बहुत मेहनत और प्रैक्टिस करनी पड़ेगी, लेकिन दोनों एक्टर्स की डेट्स मैच ही नहीं हो पा रही थीं.