इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन 'एंग्री यंगमैन' नाम से मशहूर हो गए थे..

'दोस्ताना' फिल्म से 'एंग्री यंगमैन' नाम से मशहूर हो गए थे अमिताभ बच्चन।;

Update: 2022-03-18 15:24 GMT

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दोस्ताना को रिलीज हुए 40 साल से भी अधिक समय हो चुका है। लेकिन इस फिल्म को दर्शक आज भी देखना पसंद करते है।ये फिल्म इस लिहाज से भी खास है क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर राज खोसला थे। इसके प्रोड्यूसर यश जौहर थे ये इनकी अंतिम फिल्म थी। इसी फिल्म के द्वारा इन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस प्रोडक्शंस की स्थापना करने में सफलता पाई थी। मौजूदा समय में इनके बेटे करण जौहर चलते है।

'दोस्ताना' फिल्म के इंटरवल से ठीक पहले वाले सीन का किस्से से शायद आप वाकिफ नहीं होंगे ये सीन एंग्री यंग मैन के नाम से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की करियर का एकमात्र सीन है। जिसमें उन्हें कोई दूसरा अभिनेता जोरदार थप्पड़ जड़ देता है, लेकिन अभिनेता इसके बदले में उस पर हाथ भी नहीं उठाते है।

महेश की अभिनेता से ये रही रिक्वेस्ट

आपको मालूम होगा कि 1980 में कमाई के मामले में फिल्म 'दोस्ताना 'बॉक्स ऑफिस चौथे नंबर पर कामयाब साबित हुई थी। वही दोस्ताना फिल्म की मेकिंग का किस्सा भी लोगों में काफी पॉपुलर है। एक रिपोर्ट की माने तो मेकिंग के दौरान महेश भट्ट अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए आए हुए थे। उन्होंने बिग बी से रिक्वेस्ट की वो अपनी फ्रेंड परवीन बॉबी एक बार मुलाकात कर ले, जिससे परवीन की तबीयत कुछ सुधार आ जाए।असल में शिजोफ्रेनिया से पीड़ित थी वो इस दौरान अमिताभ का नाम लेकर जोर-जोर से रोने लग जाती थी। वही बाद में इन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि महानायक उन्हें जान से मारना चाहते थे।

Tags:    

Similar News