Besharam Rang की बीट चुराने के बाद विशाल शेखर ने Jhoome Jo Pathaan में Karam Ki Talwar गाने की धुन कॉपी कर ली
Jhoome Jo Pathaan Is Copy Of Which Song: विशाल एंड शेखर से ये उम्मीद तो नहीं थी;
Jhoome Jo Pathaan Is Copy Of Which Song: विशाल एंड शेखर बॉलीवुड के नामी म्यूसिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं. उनके ढेरों गाने सुपरहिट हुए हैं. मगर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में उन्होंने जो काम किया है उसके लिए जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। Vishal & Shekhar ने Pathaan के Besharam Rang की बीट तो विदेशी गाने Makeba से बेशर्मी से कॉपी तो कर ही ली थी और अब इन दोनों ने एनिमेटेड फिल्म के गाने को भी नहीं बक्शा है. आपको बता दें कि Jhoome Jo Pathaan गाने की कम्पोजिशन भी विशाल एंड शेखर ने चुराई है.
पठान फिल्म कई कारणों के चलते क्रिटिसाइज़ हो रही है. जिसमे से सबसे बड़ा मुद्दा विशाल शेखर के कम्पोजिशन से जुड़ा हुआ है. विशाल एंड शेखर ने पठान के बेशर्म रंग गाने में जो बीट्स दी हैं वो फ्रेंच म्यूजिशियन Jain के गाने Makeba से कॉपी किया गया है. मतलब हूबहू कॉपी नहीं किया थोड़ी-बहुत अपनी कलाकारी शामिल कर दी गई है. जिससे किसी को धुन चुराने की खबर न लगे. और अब पठान का दूसरा गाना 'झूमे जो पठान' को लेकर भी यही कांड किया गया है.
झूमे जो पठान किस गाने की कॉपी है
Jhoome Jo Pathaan Is Copy Of Which Song: एक एनिमेशन फिल्म है जिसका नाम 'Arjun The Warrior Prince' है. इस फिल्म में एक गाना है करम की तलवार (Karam Ki Talwar) जिसे फेमस सिंगर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने गाया है. इसी गाने की बीट और कम्पोजिशन झूमे जो पठान से काफी मैच कर रही हैं. भरोसा नहीं है तो खुद सुन लीजिये
Jhoome Jo Pathaan Vs Karam Ki Talwar
Jhoome Jo Pathan By Sukhwinder Singh:
Jhoome Jo Pathaan
कुछ समझ में आया? विशाल एंड शेखर अब भयंकर क्रिटिसाइज़ हो रहे हैं. अब तो पठान के तीसरे गाने का इसी लिए इंतज़ार किया जा रहा है कि उसकी भी ओरिजिनल कम्पोजिशन को खोजकर सामने लाया जा सके. फैंस इस बात से काफी निराश है. चिंता इस बात की है कि कहीं गानों की तरह पठान भी किसी हॉलीवुड फिल्म की चीप कॉपी न निकल जाए.