Adipurush First Day Collection: आदिपुरुष फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा?
Adipurush Opening Day Collection: आदिपुरुष ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?;
Adipurush Collection Day 1: आदिपुरुष फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Adipurush First Day Box Office Collection) और आदिपुरुष फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Adipurush First Day Worldwide Collection) के आंकड़े सामने आ गए हैं. फिल्म के खराब रिव्युस वीकेंड के बाद आदिपुरुष कलेक्शन (Adipurush Collection) को कमजोर कर सकते हैं लेकिन पहले दिन की कमाई में आदिपुरुष ने तगड़ी कमाई कर ली है.
Adipurush Seat Occupancy Day 1
आदिपुरुष का ओपनिंग डे कलेक्शन ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. Adipurush ने पहले दिन डोमेस्टिक मार्केट में Pathaan का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 16 जून को आदिपुरुष की हिंदी ऑक्युपेंसी 56.73% रही. मॉर्निंग शोज की सीट ऑक्युपेंसी 37.67%, आफ्टरनून 51.38%, इवनिंग शोज की 63.10% और नाईट शोज की 74/75% रही.
आदिपुरुष के पहले दिन की कमाई
- Adipurush Earnings Day 1: मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आदिपुरुष के पहले दिन का कलेक्शन 100 करोड़ का रहा. जो एक अच्छा फिगर है.
- Adipurush Hindi First Day Collection: आदिपुरुष हिंदी ऑडियो ने पहले दिन करीब 35 करोड़ का बिज़नेस किया है
- Adipurush Telugu First Day Collection: आदिपुरुष तेलुगु का पहले दिन का कलेक्शन 50 करोड़ रहा
- Adipurush Malayalam First Day Collection: आदिपुरुष मलयालम फर्स्ट डे कलेक्शन 4 करोड़ का रहा
- Adipurush Tamil First Day Collection: आदिपुरुष तमिल डबिंग में पहले दिन का कलेक्शन 7 करोड़ रहा
- Adipurush Kannada First Day Collection: आदिपुरुष कन्नड़ ने पहले दिन 4 करोड़ की कमाई की
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के दावा है की आदिपुरुष ने पहले दिन लगभग 95 करोड़ का बिज़नेस किया है.
आदिपुरुष वर्ल्डवाइड कलेक्शन डे 1
- Adipurush Worldwide Collection Day 1: रिपोर्ट्स के अनुसार आदिपुरुष के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 140 करोड़ रुपए तक पंहुचा है. जो इस फिल्म को सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाला आंकड़े बन गया है.
- Adipurush First Day Net Collection: 94 करोड़
- Adipurush First Day Gross Collection: 120 करोड़
- Adipurush First Day Overseas Collection: 140 करोड़
Adipurush Vs Pathaan First Day Collection
पठान के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13 मिलियन डॉलर यानी 106 करोड़ रुपए था. आदिपुरुष इस मामले में पठान से 40 करोड़ रुपए आगे है. लेकिन पठान ने पहले दिन हिंदी में 57 करोड़ का बिज़नेस किया था और आदिपुरुष सिर्फ 35 करोड़ का बिज़नेस कर पाई. लेकिन Adipurush Domestic Collection पठान से काफी ऊपर निकल गया. कुलमिलाकर आदिपुरुष ने पठान को पीछे छोड़ दिया
Adipurush Vs KGF 2 First Day Collection
आदिपुरुष KGF 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई. KGF 2 ने पहले दिन डोमेस्टिक मार्केट में 134.5 करोड़ का बिज़नेस किया था और आदिपुरुष 95 करोड़ में सिमट के रह गई. हिंदी वर्जन में भी KGF 2 ने 53.95 करोड़ का बिज़नेस किया था.
Adipurush Vs RRR First Day Collection
RRR ने पहले दिन 156 करोड़ का बिज़नेस किया था. हालांकि पहले दिन हिंदी ये फिल्म सिर्फ 25 करोड़ कमा पाई थी. लेकिन बाद में इसने हिंदी में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था.