37 साल की सानिया मिर्जा ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी से रचा ली शादी? होटल में लिए 7 फेरे

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से अपनी तीसरी शादी रचा ली थी.;

Update: 2024-02-16 10:41 GMT

Sania Mirza Mohammed Shami Ki Shadi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से अपनी तीसरी शादी रचा ली थी. जिससे बाद सानिया मिर्जा के अलग होने की खबर सामने आने लगी. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का तलाक़ 2 शोएब मालिक की शादी के पहले हो गया था. अब सानिया मिर्ज़ा की शादी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर शुरू हो चुकी है.

सोशल मीडिया पर sarcasmic.joker नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी की साथ में एक एडिटेड फोटो अपलोड की गई है जोकि तेजी से वायरल हो रही है। फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है 'Shami Weds Sania' (शमी ने सानिया से की शादी)। इस फोटो को देखने के बाद से भोले-भाले क्रिकेट प्रेमी आसानी से भरोसा कर लेते हैं, और भ्रामक दावों को सच मानकर खुशी मनाने लगते हैं, इतना ही नहीं जानकारी के अभाव में वे इन दावों को अनजाने में शेयर भी करते हैं।


इस मजाकिया पोस्ट पर कुछ यूजर्स नाराजगी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सोचना भी मत ऐसा..शमी सीधा साधा, ग्लैमर अंग्रेजियत से दूर देशी बॉय है..सानिया से बिल्कुल ही नहीं निभेगी.. बर्बाद हो जाएगा।'

 

Tags:    

Similar News