सात ज्योर्तिलिंग सहित शिर्डी और द्वारका की सैर कराएगी स्वदेश दर्शन ट्रेन

स्वदेश दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग सहित शिर्डी और द्वारका की सैर भक्तों को कराएगी। यह विशेष ट्रेन 26 मार्च 2023 को रीवा से चलेगी।

Update: 2022-12-22 10:48 GMT

स्वदेश दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग सहित शिर्डी और द्वारका की सैर भक्तों को कराएगी। यह विशेष ट्रेन 26 मार्च 2023 को रीवा से चलेगी। स्वदेश दर्शन ट्रेन मध्यप्रदेश के रीवा, जबलपुर, रानी कमलापति एवं इंदौर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां पर यात्री अपनी सुविधा अनुसार सवार होकर तीर्थदर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रमुख धार्मिक स्थलों सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

यहां का दीदार कर सकेंगे श्रद्धालु

यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को विभिन्न धार्मिक और पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराएगी। इस बार प्रभु श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका और शिर्डी के सांई बाबा सहित सोमनाथ, नासिक, औरंगाबाद, परली, परभणी, पुणे और बड़ोदरा स्थित धार्मिक और पर्यटन स्थलों का लोग भ्रमण कर सकेंगे। जिसके लिए यात्रियों को स्टैण्डर्ड श्रेणी के लिए 21 हजार 400 रुपए प्रति व्यक्ति किराया वहन किया जाएगा। इस राशि में यात्रियों के चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन एसी स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम और प्रसाधन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

चार लाख का दुर्घटना बीमा रहेगा शामिल

मार्च 2023 में स्वदेश दर्शन ट्रेन सात ज्योर्तिलिंग सहित अन्य धार्मिक यात्राएं लोगों को करवाएगी। इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। धार्मिक यात्राओं के लिए जाने वाले पर्यटक इसके लिए आईआरसीसीटी की वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन व अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी टिकट बुक कराए जा सकते हैं। टिकट में यात्रियों के खाने-पीने व रुकने सहित अन्य सुविधाएं यात्रा के दौरान उपलब्ध कराई जाएंगी। यात्रा के दौरान लोगों को रेलवे द्वारा जारी की जाने वाली गाइड लाइन का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा। बताया गया है कि टिकट शुल्क में ही चार लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। वहीं यात्रा में शहरों में घूमने के दौरान पर्यटकों को टूरिस्ट बसों की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 

Tags:    

Similar News