रीवा से भोपाल हवाई सेवा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें फ्लाइट टिकट बुकिंग
रीवा से भोपाल के लिए हवाई सेवा का शेड्यूल जारी हो गया है, लेकिन किराये को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है।;
रीवा एयरपोर्ट से भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू होने की तारीख का ऐलान हो गया है। फ्लाईबिग कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया है और टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, किराये को लेकर अभी भी असमंजस बना हुआ है।
किराये को लेकर उठे सवाल
मुख्यमंत्री ने रीवा से भोपाल तक का किराया 999 रुपये रखने की घोषणा की थी, लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर शुरुआत में रीवा से भोपाल का किराया 1999 रुपये और भोपाल से रीवा का किराया 999 रुपये दिखाया गया। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए। कुछ देर बाद वेबसाइट पर दोनों तरफ का किराया 999 रुपये दिखाने लगा, लेकिन फिर से पहले जैसी स्थिति हो गई। देर शाम दोनों ओर का किराया 1999 और 2999 रुपये कर दिया गया।
कैसे बुक करें फ्लाइट टिकट
फ्लाईबिग कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट flybig.in पर जाकर फ्लाइट की टिकट बुक की जा सकती है। आगामी 15 नवंबर से एयर टिकट की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
खजुराहो के लिए भी उड़ान
रीवा से खजुराहो के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इस रूट पर दोनों तरफ का किराया 999 रुपये है। हालांकि, वेबसाइट पर दिए गए समय को लेकर भी लोगों में भ्रम है।
लखनऊ के लिए उड़ान का इंतजार
रीवा से लखनऊ के बीच भी हवाई सेवा शुरू होनी है, लेकिन अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
रीवा-खजुराहो-भोपाल हवाई सेवा का शेड्यूल
- भोपाल से सुबह 8 बजे रवाना होकर 10.05 बजे रीवा।
- रीवा से सुबह 10.35 बजे रवाना होकर 11.30 बजे खजुराहो।
- खजुराहो से 11.05 बजे रवाना होकर 12 बजे रीवा।
- रीवा से 12.30 बजे रवाना होकर 2.35 बजे भोपाल।