एमपी के भोपाल में ट्रेन में पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेण्डर, मरीज की बचाई जान

ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद उसे ऑक्सीजन सिलेण्डर मुहैया कराया गया। जिसके बाद उसकी जान बच सकी।

Update: 2022-12-17 09:28 GMT

ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री की तबियत बिगड़ने के बाद उसे ऑक्सीजन सिलेण्डर मुहैया कराया गया। जिसके बाद उसकी जान बच सकी। रायपुर से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री का ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया। जिसके बाद सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए यात्री की जान बचाई।

रेलवे कंट्रोल रूम को दी सूचना

घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तकरीबन 1 बजे की है। इस दौरान रेलवे के वाणिज्य कंट्रोल रूम के फोन की घंटी बजी। जिसमें तैनात ऑफिसर को सूचना मिली कि राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री की तबियत अचानक खराब हो गई है। ब्रेन हेमरेज का यह मरीज एम्स में इलाज कराने जा रहा है। जिसका ऑक्सीजन लेवल काफी गिर गया है। उसे ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता है। जिसकी सूचना रेलवे विभाग द्वारा सबसे पहले सीपीएचडी हेल्थ फाउंडेशन को दी गई।

रात में ही ले आए ऑक्सीजन सिलेण्डर

मरीज के हालत की जानकारी मिलते ही सीपीएचडी हेल्थ फाउंडेशन की टीम सक्रिय हो गई। संगठन से जुड़े युवकों ने रात में चिरायु अस्पताल गए जहां से ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की गई। इस दौरान राजधानी एक्सप्रेस लगभग 4 बजे भोपाल स्टेशन पहुंची। मामले की जानकारी लगते ही स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया। सदस्य जब ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर कोच में पहुंचे तो मरीज के परिजन रो रहे थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और समय पर ऑक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाकर मरीज की जान बचाई जा सकी।

दिल्ली जा रहा था मरीज

रेलवे सूत्रों की मानें तो राजधानी एक्सप्रेस से 40 वर्षीय यात्री रायपुर से दिल्ली जा रहे थे। मरीज के अटेंडर के अनुसार वह ब्रेन हेमरेज के मरीज हैं। जिन्हें शिफ्ट करने के लिए दिल्ली एम्स ले जा रहे थे। लेकिन नागपुर पहुंचने से पहले ही उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरने लगा। जिस पर डॉक्टर ने सलाह दी कि उन्हें सिलेण्डर की आवश्यकता है। जिसकी सूचना वाणिज्य कंट्रोल ने भोपाल स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य जावेद अंसारी को दी गई। अंसारी द्वारा इसकी सूचना तत्काल सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन से संपर्क किया और मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेण्डर, फ्लो मीटर व मास्क की व्यवस्था बनाने की बात कही गई। जिस पर अभिषेक मकवानी, मोहम्मद वसीम रजा और सागर जैन ने चिरायु अस्पताल पहुंचकर ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था कर मरीज तक उसे पहुंचाया।

Tags:    

Similar News