एमपी के भोपाल में एटीएम बदलकर जालसाज ने खाते से पार कर दिए लाखों रुपए
भोपाल में एटीएम बदलकर प्रिंसिपल के खाते से लाखों रुपए पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कोहेफिजा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
भोपाल में एटीएम बदलकर प्रिंसिपल के खाते से लाखों रुपए पार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खाताधारक के खाते से जब पहली बार जालसाज द्वारा रकम निकाली गई तो प्रिंसिपल के मोबाइल पर मैसेज भी आया और उनके द्वारा बैंक के टोल फ्री नम्बर पर भी संपर्क कर एटीएम ब्लॉक करने की बात भी कही। किन्तु बैंक की इन्क्वायरी में ज्यादा समय लगने से जालसाज उनके खाते से रकम पार करने में कामयाब हो गया। प्रिंसिपल की शिकायत पर कोहेफिजा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्या है मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छतरपुर निवासी सुनील कुमार मिश्रा 53 वर्ष प्रिंसिपल हैं। वह गत दिवस अपनी पत्नी के साथ छतरपुर से ट्रेन के माध्यम से भोपाल आए थे। लालघाटी एयरपोर्ट पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ पर 5 हजार रुपए निकालने गए थे। वह पैसा निकालने की प्रक्रिया में जुटे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पहुंचकर कहा कि जल्दी से एटीएम से कार्ड निकाल लो इस दौरान पैसा भी निकलने वाला था। वह पैसा कलेक्ट करने लगे तभी युवक द्वारा उनका एटीएम कार्ड निकालकर उन्हें एचडीएफसी का डमी एटीएम थमा दिया गया। इस दौरान वह पैसा और एटीएम कार्ड लेकर बूथ से निकल आए और बस में बैठकर छतरपुर वापसी के लिए रवाना हो गए।
निकाल लिए 2 लाख 85 हजार रुपए
प्रिंसिपल की मानें तो रात साढ़े 11 बजे उनके फोन पर पैसा निकाले जाने का पहला मैसेज आया। जिसके बाद वह समझ गए कि उनका एटीएम बदलने के साथ ही युवक द्वारा उनका पासवर्ड भी जान गया है। जिस पर उनके द्वारा एचडीएफसी बैंक के टोल फ्री नंबर पर एटीएम ब्लॉक किए जाने के लिए फोन किया गया। किन्तु नेटवर्क वीक होने और बैंक द्वारा इंक्वायरी किए जाने में लगभग 20 मिनट का समय बीत गया। तब तक युवक द्वारा उनके खाते से 2 लाख 85 हजार रुपए पार किए जा चुके थे। इसके बाद उनका एटीएम ब्लॉक हुआ। मामले की शिकायत उनके द्वारा सोमवार को कोहेफिजा थाने में दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं जिससे आरोपी तक पहुंचा जा सके।