सीएम हेल्प लाइन ने मृत महिला के ले लिए बयान, यह भी लिखा शिकायतकर्ता संतुष्ट है

सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत का निराकरण मृत महिला के बयान के आधार पर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान क्लोजर रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि शिकायतकर्ता संतुष्ट है।

Update: 2022-12-15 10:05 GMT

सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत का निराकरण मृत महिला के बयान के आधार पर किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान क्लोजर रिपोर्ट में यह भी लिखा गया कि शिकायतकर्ता संतुष्ट है और वह अपनी शिकायत बंद कराना चाहता है। मामला सिवनी जिले से जुड़ा हुआ है।

क्या है मामला

सिवनी जिले की एक महिला ने लव मैरिज की थी। जिसके बाद महिला को मायके वाले उसे प्रताड़ित करने लगे थे। परेशान होकर उसके द्वारा पीएम हेल्प लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में महिला ने खुदकुशी भी कर ली। महिला की मौत के तीन साल बाद पीएम हेल्प लाइन ने उसकी शिकायत को सीएम हेल्प लाइन में ट्रांसफर कर दिया। इस दौरान जब पुलिस महिला के घर गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में खात्मा लगा दिया। जबकि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर पीएम हेल्प लाइन और सीएम हेल्प लाइन ने भी केस बंद कर दिया गया। इस दौरान क्लोजर रिपोर्ट में यह लिखा गया कि शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण कर उसको अवगत करा दिया गया है। शिकायतकर्ता संतुष्ट है। अपनी शिकायत बंद करना चाहती है।

पुलिस मृतका से कैसे मिली यह समझ से परे

भाई वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर मेंबर जकी अहमद की मानें तो बरखा ने 6 फरवरी 2018 को लव मैरिज की थी। जिससे बरखा के परिवार वाले खुश नहीं थे। बरखा ने अपनी शिकायत में पिता, दो चाचा, बहन और जीजा का नाम लिखा था। 14 मार्च 2019 को उसने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी शिकायत की थी। जकी अहमद की मानें तो तीन साल बाद जिस शिकायत की जांच करने पुलिस पहुंची थी। उस केस में पुलिस ने खात्मा लगाते हुए यह लिखा कि युवती जांच से संतुष्ट है। वह आगे की कार्रवाई नहीं चाहती। जकी का कहना है कि जब वे जीवित ही नहीं थीं तो पुलिस मृतक शिकायतकर्ता से कब और कैसे मिली यह समझ से परे है।

Tags:    

Similar News