एमपी भोपाल में अगले सप्ताह से तोड़ा जाएगा भाजपा कार्यालय भवन, नहीं होगा विस्फोटक का इस्तेमाल
भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भवन को तोड़ने की कार्रवाई अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। इसको ढहाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय भवन को तोड़ने की कार्रवाई अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगी। इसको ढहाने के लिए विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। जिससे इसको पूरी तरह गिराने में छह महीने का वक्त लग सकता है। वहीं भाजपा अपने दस मंजिला हाईटेक कार्यालय का निर्माण जल्द प्रारंभ कर देगी। इसके पूर्व यह तैयारी की गई थी कि 2023 के चुनाव में जाने के पहले पार्टी का हाईटेक दफ्तर बनकर तैयार हो जाए। आगामी चुनाव के लिए कम समय बचने के कारण अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।
31 साल पुराना है भवन
सूत्रों की मानें तो वर्तमान पर जहां भाजपा कार्यालय संचालित हो रहा है वह भवन 31 साल पुराना है। जिसको गिराने की कार्रवाई अगले सप्ताह से प्रारंभ होगी। संगठन की मानें तो पुरानी इमारत को जल्दबाजी में गिराने के चक्कर में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस दौरा समूची इमारत को गिराने और जमीन को समतल करने में छह माह का वक्त लग जाएगा। बतायाया गया है कि इस इमारत में 20 हजार वर्ग फीट पर कार्यालय और 27 हजार वर्गफीट पर दुकानें संचालित हो रही हैं। सबसे पहले भाजपा कार्यालय वाले हिस्से को ध्वस्त किया जाएगा उसके बाद में कामर्शियल हिस्से को गिराने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
एमपी की थीम वाली डिजाइन पर होगा निर्माण
भाजपा सभी 52 जिलों में कार्यालय बनवा रही है। संगठन के नेताओं द्वारा कार्यालय भवन निर्माण की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी जिलाध्यक्षों को तत्काल कार्यालयों का काम प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं। भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय को गिरवाकर नए हाईटेक कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा। बताया गया है कि मध्यप्रदेश की थीम देने वाली डिजाइन पर इसकी सहमति भी बन गई है। इस नए कार्यालय में पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यालय अलग होंगे। इसमें पदाधिकारी निवास भी बनाए जाएंगे। इस नवनिर्मित भवन में सेमिनार हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम, वीआईपी कक्ष और अत्याधुनिक स्टूडियो का भी निर्माण होगा। वहीं वीआईपी नेताओं के रहने की भी व्यवस्था रहेगी।