मध्यप्रदेश में बनेंगे 17 बड़े विद्युत सब स्टेशन, अडाणी के बाद दूसरे प्राइवेट ग्रुप ने भी दी एंट्री

प्रदेश में 17 बड़े विद्युत सब स्टेशनों को बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पॉवर सेक्टर में जहां अडाणी ग्रुप की एंट्री पहले ही हो चुकी थी वहीं अब एक और नए बड़े प्राइवेट ग्रुप ने भी अपनी आमद दे दी है।

Update: 2023-01-07 08:49 GMT

प्रदेश में 17 बड़े विद्युत सब स्टेशनों को बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पॉवर सेक्टर में जहां अडाणी ग्रुप की एंट्री पहले ही हो चुकी थी वहीं अब एक और नए बड़े प्राइवेट ग्रुप ने भी अपनी आमद दे दी है। जिनके द्वारा भोपाल समेत प्रदेश भर में ट्रांसमिशन के नए सब स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।

मेघा इंजीनियरिंग कंपनी हैदराबाद की एंट्री

पॉवर सेक्टर में अडाणी ग्रुप के बाद हैदराबाद की सबसे बड़ी और पॉवर सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है जिसके द्वारा भी प्रदेश में बड़े सब स्टेशनों को बनाया जाएगा। इन सब स्टेशनों में भोपाल में मंत्रालय के पास बनने वाला 132 केवी क्षमता का गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन के साथ ही मंडीदीप में प्रस्तावित प्रदेश का पहला 400 केवी क्षमता का जीआईएस (गैस इंसुलेटेड) सब स्टेशन भी शामिल है। मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के एमडी सुनील तिवारी की मानें तो भोपाल के अरेरा हिल्स पर मंत्रालय और सतपुड़ा भवन के बीच सब स्टेशन बनाया जाना है। 28 करोड़ रुपए की लागत से 132 केवी क्षमता का जीआईएस इंडोर सब स्टेशन बनाया जाएगा।

एमपी में यहां बनाए जाने हैं सब स्टेशन

प्रदेश भर में 17 नए बड़े सब स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। जिनमें होशंगाबाद जिले के बिसोनीकला, अशोकनगर जिले के सेमराहट, सीहोर जिले के जावरजोड़, रायसेन जिले के पठारी एवं बाड़ी, हरदा जिले के सोडलपुर, राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा, बैतूल जिले के शाहपुर सहित अन्य जिलों में सब स्टेशन बनाए जाने हैं। भोपाल के अरेरा हिल्स में सब स्टेशन बन जाने से मंत्रालय, सतपुड़ा विंध्याचल भवन समेत अरेरा हिल्स से लेकर श्यामला हिल्स तक के कार्यालयों को बड़ा फायदा होगा। जिसके चलते इसे एचओडी नाम दिया गया है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे की मानें तो 132 केवी के 13 और 220 केवी के तीन सब स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। निर्माण के बाद कंपनी 35 साल तक इन सब स्टेशनों का जिम्मा संभालेगी। जिसमें बिजली लाइन बिछाने से लेकर मेंटीनेंस करने तक के कार्य भी कंपनी द्वारा कराए जाएंगे। 

Tags:    

Similar News