आय से अधिक सम्पत्ति का मामला / पटवारी के घर में रीवा EoW के 25 सदस्यीय टीम की दबिश, 1.92 करोड़ की संपत्ति मिली

अनूपपुर. मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में रीवा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EoW) के 25 सदस्यीय दल ने एक साथ पटवारी के घर में दबिश दी है. EoW की सुबह हुई अचानक दबिश के चलते पूरे राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है. 

Update: 2021-03-27 14:09 GMT

अनूपपुर. मध्यप्रदेश के अनूपपुर (Anuppur) जिले में रीवा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EoW) के 25 सदस्यीय दल ने एक साथ पटवारी के घर में दबिश दी है. EoW की सुबह हुई अचानक दबिश के चलते पूरे राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है. जांच मे 1.92 करोड़ की संपत्ति मिली है.

बताया जा रहा है रीवा ईओडब्लू टीम को अनूपपुर जिला के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम बुढ़ानपुर में पटवारी अशोक सोनी द्वारा आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी. जिसके चलते टीम ने शनिवार की सुबह पटवारी अशोक सोनी के घर में छापा मारा है.

पटवारी की 23 लाख वेतन, दो करोड़ की मिली सम्पत्ति

अनुपपुर के बुढ़ानपुर गांव निवासी पटवारी आशोक सोनी के पास जांच मे 1.92 करोड़ की संपत्ति मिली है, जबकि वह अब तक में वेतन से 23.44 लाख रुपए कमाये हैं. छापामार कार्रवाई में सात गुना ज्यादा सम्पत्ति निकली है.

टीम को 8 बैंकों की पासबुक, अनूपपुर शहर और कोतमा तहसील के बुरहानपुर गांव में घर मिला है. सीधी जिले में जमीन आदि के दस्तावेज मिले हैं. रीवा ईओडब्ल्यु एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि वह 2007 में पटवारी नियुक्त हुआ था.

पटवारी की सम्पत्ति पर एक नजर

पटवारी का कोतमा एवं आसपास के 64,74,000 रुपए कीमत की जमीन की 25 रजिस्ट्रियां मिलीं. 2 मकान और दुकान जिनकी कीमत 97,45,000 रुपए है. एक कार, तीन बाइक, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए, सोने एवं चांदी के आभूषण करीब 3,71,000 रुपए के पाये गये है. 4,00,000 रुपए एलआईसी प्रीमियम में जमा राशि 1,19,666 रुपए. बैंक में आठ बैंक खातों में 9,25,000 रुपए, घरेलू सामान 5 लाख रुपए का टीम के हाथ लगा है.

Full View

Tags:    

Similar News