अवैध हथियार के साथ अनूपपुर में पकड़ा गया जैतहरी का निगरानीशुदा बदमाश
अनूपपुर। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक किसी वारदात केा अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने युवक की रैकी के लिए अपने मुखबिर लगाये और युवक को पकड लिया। पकड में आये युवक की तलाशी मे उसके पास अवैध हथियार मिले। वही जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह जैतहरी का निगरानी सुदा बदमाश हैं। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके पास से हथियार बरामद कर लिया है। और इसकी सूचना जैतहरी पुलिस को भी दी गई है।
अनूपपुर। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक किसी वारदात केा अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने युवक की रैकी के लिए अपने मुखबिर लगाये और युवक को पकड लिया। पकड में आये युवक की तलाशी मे उसके पास अवैध हथियार मिले। वही जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह जैतहरी का निगरानी सुदा बदमाश हैं। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसके पास से हथियार बरामद कर लिया है। और इसकी सूचना जैतहरी पुलिस को भी दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा क्षेत्र का है। जहां अवैध हथियार के साथ जैतहरी जिले के एक निगरानी सुदा बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बदमाश कई दिनों से इस इलाके में घूम रहा था।
बदमाश के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ शुरू की तो पूरा भेद खुलकर सामने आ गया। इसके पहले वह पुलिसकर्मियों को बनावटी बातों मंे उलझा रहा था और अपने को निर्दोश बता रहा था।
कट्टे के सम्बंध में उसका कहना था कि वह उसका नही है। उसे किसी अनजान व्यक्ति ने दिया था। बाद में पुलिस ने नाम पाता पूछा और जैतहरी थाने से सम्पर्क किया गया। इसके बाद सारा भेद खुला।
पुलिस जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ गई। जिसमें आरोपी ने बताया कि वह जैतहरी का रहने वाला है। ऐसे में जैतहरी थाने से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि वह एक निगरानी बदमाश रहा है।
यह पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर थाना भालूमाड़ा की टीम ने किया। आरोपी के पास 315 बोर का एक देसी कट्टा जब्त किया गया है।