महाकाल में भस्मआरती की बुकिंग फुल, हरसिद्धि में भी जगह खाली नहीं
उज्जैन में 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के पहले देशभर के श्रद्धालु महाकाल आकर नया वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं।;
मध्यप्रदेश के उज्जैन में 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के पहले देशभर के श्रद्धालु महाकाल आकर नया वर्ष मनाने की तैयारी कर रहे हैं। नए साल की शुरूआत भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में करने के लिए हर कोई चाहता है।
सूत्रों ने बताया कि यही कारण है कि महाकाल की भस्म आरती, मंगलनाथ की भात पूजा और हरसिद्धि मंदिर में दीपमालिकाओं के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार है और अब हालात यह है कि सभी स्थानों पर बुकिंग फुल हो चुकी है।
हरसिद्धि में अभी से बढ़ने लगी भीड़
नए साल में बाबा महाकाल, मंगलनाथ और हरसिद्धि में अभी से भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी की तारीख की बुकिंग फुल हो चुकी है। मंगलनाथ-अंगारेश्वर में भात पूजा तो हरसिद्धि मंदिर में दीपमाला के लिए श्रद्धालुओं को तारीख खाली नहीं मिल रही है।