उज्जैन आए कुमार विश्वास पर भड़की बीजेपी! कहा- कथा पढ़ने आए हो या प्रमाणपत्र बांटने?
BJP got angry on Kumar Vishwas: कुमार विश्वास ने RSS को अनपढ़ कह दिया, जिसके बाद बीजेपी उनपर भड़क गई;
BJP got angry on Kumar Vishwas: अपनी कविताओं से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की टांग खींचने वाले कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई है. कुमार विश्वास ने आरएसएस को लेकर ऐसी बात कही है जो बीजेपी और संघ को कतई अच्छी नहीं लगी है.
दरअसल कुमार विश्वास मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में कथा सुनाने के लिए आए थे. उज्जैन के वाकया कालिदास अकादमी में विक्रमोत्सव के तहत रामकथा का आयोजन किया गया है. यहीं कुमार को कथा सुनाने के लिए बुलाया गया था. लेकिन वो अपनी लय से भटक गए और राजनितिक बातें करने लगे
कुमार विश्वास ने आरएसएस को कहा अनपढ़
कुमार विश्वास ने विक्रमोत्सव में राम कथा करते-करते नए विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने भरी सभा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को अनपढ़ कह दिया। उन्होंने कहा-
3-4 साल पुरानी बात है। बजट आने वाला था। मैं अपने घर स्टूडियो पर खड़ा था, एक बच्चे ने मोबाइल ऑन कर दिया। वो बच्चा हमारे साथ काम करता है। संघ में काम करता है। राष्ट्रीय सवयं सेवक संघ में काम करता है, मुझसे बोला भैया बजट आ रहा है कैसा आना चाहिए।
मैंने कहा तुमने तो राम राज्य की सरकार बनाई है तो राम राज्य वाला बजट आना चाहिए, तो वो बोला राम राज्य में कहां बजट होता था। मैंने कहा- समस्या तुम्हारी यही है कि वामपंथी तो कुपढ़ हैं और तुम अनपढ़ हो। इस देश में दो ही लोगों का झगड़ा चल रहा है। एक वामपंथी है वो कुपढ़ हैं, उन्होंने पढ़ा सब है, लेकिन गलत पढ़ा है, और एक ये वाले है जिन्होंने पढ़ा ही नहीं है। ये सिर्फ बोलते हैं हमारे वेदों में, देखे नहीं है कैसे है, भाई पढ़ भी लो।
बीजेपी नेता बोले-स्वागत करने आना पड़ेगा!
जब कुमार विश्वास रामकथा में यह सब बातें कह रहे थे, तब मौके पर प्रदेश के मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल कथा सुन रहे थे. उनकी बातों पर सभी ठहाके मारकर हंस रहे थे. लेकिन कवि की बातें बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता को अच्छी नहीं लगीं।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा- कथा करने आए हो, कथा करो, प्रमाणपत्र मत बांटो श्रीमान, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- तुम्हारा स्वागत करने आना पड़ेगा, कथा के लिए बुलाया गया वह छोड़ बाकी सब करेंगे। अधूरे पढ़े-लिखे लोग आपसे तो हमारे कथित अनपढ़ कई गुना ज्यादा अच्छे हैं।