शहडोल में हिमांद्री 3,98,183 वोटों से आगे, विंध्य की सभी सीटों में BJP को जबरजस्त बढ़त, जानिए 4:30 PM तक का हाल
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
रीवा. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो चुकी है. 4:30 PM की स्थिति में अभी तक प्राप्त आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पूरे देश भर में एनडीए की जबरजस्त बढ़त दिखाई दे रही है. वही मध्यप्रदेश के विंध्य के चारों सीटों में भी भाजपा उम्मीदवारों ने काफी बढ़त बना रखी है.
सतना
आगे : गणेश सिंह, भाजपा (474688) निकटतम प्रतिद्वंदी : राजाराम त्रिपाठी, कांग्रेस (292013)
शहडोल
आगे : हिमांद्री सिंह, भाजपा (735386) निकटतम प्रतिद्वंदी : प्रमिला सिंह, कांग्रेस (337203)
सीधी
आगे : रीती पाठक, भाजपा (507103) निकटतम प्रतिद्वंदी : अजय सिंह राहुल, कांग्रेस (268616)
रीवा
आगे : जनार्दन मिश्रा, भाजपा (332984) निकटतम प्रतिद्वंदी : सिद्धार्थ तिवारी, कांग्रेस (158533)