सिंगरौली: देवसर SDM के IPS बेटे की सड़क हादसे में मौत, पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे
सिंगरौली के देवसर में पदस्थ SDM अखिलेश सिंह के IPS बेटे हर्षवर्धन सिंह की कर्नाटक में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे हर्षवर्धन।;
मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां देवसर में पदस्थ SDM अखिलेश सिंह के बेटे और IPS अधिकारी हर्षवर्धन सिंह की रविवार रात एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हर्षवर्धन सिंह अपनी पहली पोस्टिंग पर कार्यभार सँभालने जा रहे थे।
टायर फटने से हुआ हादसा
हर्षवर्धन सिंह कर्नाटक के हासन ज़िले में प्रोबेशनरी DSP के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग पर जा रहे थे। रास्ते में उनकी थार कार का टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में हर्षवर्धन को सिर में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
पहले ही प्रयास में बने थे IPS
हर्षवर्धन सिंह ने 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास की थी और कर्नाटक कैडर में उन्हें IPS बनाया गया था। मैसूर में ट्रेनिंग के बाद उन्हें हासन ज़िले के होलेनरसीपुर में पहली पोस्टिंग मिली थी।
छोटा भाई भी कर रहा है UPSC की तैयारी
हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। हर्षवर्धन ने दो सरकारी नौकरियां छोड़कर UPSC की तैयारी की थी। उनका छोटा भाई आनंद वर्धन IIT इंजीनियर है और वह भी UPSC की तैयारी कर रहा है।