विंध्य के इस शहर में करोडो का नुकसान, ट्रेन हादसा, तीन लोग दबे...
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली शहर में कोयले से लदी 2 मालगाड़ी पलट गई। दोनों मालगाड़ियां आपस में टकराई, जिसके बाद पलट गईं। इस हादसे में तीन लोगों के दब जाने की खबर है, वहीं करोड़ों के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है। बैढ़न थाना क्षेत्र के सासन पुल के पास यह हादसा हुआ। रविवार की सुबह हुई इस हादसे के बाद ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अफसर, जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। बहरहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।