विंध्य : SP के सामने दिखा रहा था कलेक्टरगीरी, असलियत सामने आई तो हुआ ऐसा हाल
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;
सिंगरौली। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने का दावा करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने खुद को यूपीएससी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी बताया और एसपी को फोन कर कहा कि वह आईएएस है।
आरोपी ने अपना नाम राकेश शाह बताया है। जिसके बाद एसपी अमित सिंह ने युवक को अपने ऑफिस में बुलवाया। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने पास मौजूद चयन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किए। इन दस्तावेजों पर संबंधित अधिकारी के हस्ताक्षर थे। आरोपी के पास वर्ष 2018 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी थी जो कि उसने पूछताछ के दौरान सामने रखी। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
संबंधित पुलिस अधिकारी का कहना था कि यह युवक अपने परिचितों से आईएएस में चयनित होने की बात कर रहा था। युवक ने अपने पिता को भी चयन को लेकर जानकारी दी थी लेकिन जब भी प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी का चयन होता है तो उसका वेरीफिकेशन किया जाता है लेकिन इस युवक ने जब फोन पर बताया तो उसी दौरान मैंने युवक को कार्यालय में आने के लिए कहा। जिसके बाद इसे लेकर जांच की गई। यह मामला पूरी तरह से 420 का है।